आई विटनेस न्यूज 24, बुधवार 1 जून,अमरपुर विगत 31 मई को जनपद शिक्षा केंद्र अमरपुर के पूर्व बी.आर.सी.सी. सुरेन्द्र पटेल (संरक्षक आज़ाद अध्यापक शिक्षक ब्लाक इकाई अमरपुर), माध्यमिक शाला बिलासर के प्रधानाध्यापक डी.एस. ठाकुर, रवि कुमार बर्मन उच्च श्रेणी शिक्षक कन्या माध्यमिक शाला अमरपुर, एवं जन जातीय कार्य विभाग डिण्डौरी में पदस्थ सब इंजीनियर महेन्द्र विश्वकर्मा को शासकीय सेवा से सेवानिवृत्त होने पर जनपद शिक्षा केंद्र अमरपुर के सभा कक्ष में समारोह पूर्वक विदाई दी गई इस अवसर पर विद्या की देवी मां सरस्वती के पूजन अर्चन उपरांत सभी सेवानिवृत्त शिक्षकों का स्वागत पुष्प हार से किया गया इसके साथ ही उन्हें शॉल, श्रीफल, पेन, डायरी भेंट की गई। आज़ाद अध्यापक शिक्षक संघ अमरपुर के द्वारा सभी को श्री भागवत गीता एवं स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए, इसके साथ ही उपस्थित शिक्षक समुदाय द्वारा व्यक्तिगत रूप से सेवानिवृत्त शिक्षकों को शॉल, श्रीफल, इत्यादि उपहार भेंट किए गए। इस विदाई अवसर पर उद्धबोधन की श्रृंखला श्री बी.डी. मूलचंदानी, पूर्व विकास खंड शिक्षा अधिकारी, सुबेश किशोर दुबे बी.आर.सी.सी., देवेन्द्र दीक्षित, बी.ए.सी, रमेश मूलचंदानी बी.ए.सी, मधुदीप उपाध्याय, ब्लाक अध्यक्ष आज़ाद अध्यापक शिक्षक संघ, ने सेवानिवृत्त शिक्षकों के संबंध में अपने विचार रखे तथा उनके कार्यकाल में किए गए बेहतर कार्य का वर्णन किया तथा उनकी उपलब्धियां बताई। इसी क्रम में सेवानिवृत्त शिक्षक, शिक्षक सुरेन्द्र पटेल, डी.एस.ठाकुर, रवि कुमार बर्मन, एवं सब इंजीनियर महेन्द्र विश्वकर्मा ने अपने कार्यकाल के बारे में जानकारी दी। इस विदाई कार्यक्रम में बी ए सी शेख अमजद, रईस अहमद जै़दी, जन शिक्षक अंगद मरावी, संतोष मिश्रा, शैलेन्द्र सिंगौर, लीलाराम तेकाम, रतन सिंह बनवासी, अरुण कुमार मार्को, मत्तू सिंह परस्ते, उदय सिंह तेकाम एवं शिक्षक डी एल डी प्रजापति, रामा भाई धनगर, जगदीश रजक, इंदल यादव, रविन्द्र धार्वे, पवन साहू, सेवक राम मरावी, संजय कुमार तिवारी, श्रीमती उमा देवी बर्मन, पारसमणी जंघेला, पवन चतुर्वेदी (लेखापाल), शेर सिंह मर्सकोले, शरद रैकवार, टेकसिंह गौतम, सुरेश मलगाम, माखन यादव, देवेंद्र मालवी इत्यादि कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन बी.ए.सी. रईस अहमद जै़दी ने किया, अंत में आभार प्रदर्शन बी.आर.सी. सी. सुबेश किशोर दुबे द्वारा किया गया।
Share This
About Editor In Chief
Ashish Joshi
ASHISH JOSHI | आई विटनेस न्यूज़ 24 के संचालक के रूप में, मेरी प्रतिबद्धता हमारे दर्शकों को सटीक, प्रभावशाली और समय पर समाचार प्रदान करने की है। मैं पत्रकारिता की गरिमा को बनाए रखते हुए हर खबर को सच के साथ प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूँ। आई विटनेस न्यूज़ 24 में, हमारा लक्ष्य है कि हम समाज को सशक्त और जोड़ने वाली आवाज़ बनें।
