2011 की सर्वे सूची के आवास पड़े है अधूरे, कागजों में लीपापोती करके कर दिए पूरे! - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

2011 की सर्वे सूची के आवास पड़े है अधूरे, कागजों में लीपापोती करके कर दिए पूरे!

राजेश ठाकुर की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24, गुरुवार 2 जून,मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार के द्वारा प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना की सतत निगरानी करते हुए, प्रत्येक गरीब परिवार को पक्की छत उपलब्ध कराने का निरंतर प्रयास किया जा रहा है,किंतु पंचायतों  के अफसरों की अफसरशाही उनकी इस योजना को पलीता लगाने से बाज नहीं आ रहे हैं! एक ऐसा ही मामला जनपद पंचायत डिंडोरी के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत खमरिया माल का प्रकाश में आया है, जहां ग्राम पंचायत खमरिया माल के पोशक ग्राम केवलारी में दर्जनों ऐसे प्रधानमंत्री आवास हैं,जो आज भी अपनी पूर्णता की बांट जोह रहै है,किंतु पंचायत सचिव एवं रोजगार सहायक की मनमानी के चलते, इन आवासों को आधा अधूरा रहते हुए, भी सरकारी दस्तावेजों में पूरा करार दे दिया गया है! प्राप्त जानकारी के अनुसार खमरिया माल के पोशक ग्राम केवलारी में एक ही परिवार के पिता एवं पुत्र गोविंद दास एवं संपत दास के नाम से प्रधानमंत्री आवास 2011 की सर्वे सूची से आया हुआ था! जिसमें एक आवास को पूरा किया गया है, एवं दूसरा अधूरा पड़ा हुआ है, किंतु रोजगार सहायक के द्वारा सरकारी दस्तावेजों में दोनों आवासों को कंप्लीट दर्शाया गया है, जबकि दोनों में से एक आवास आज भी अधूरा पड़ा हुआ है, पंचायत में ऐसे और भी आवास है, जो अधूरे पड़े हुए हैं, किंतु सरकारी दस्तावेजों में उन्हें पूर्ण बता दिया गया है, जो कि एक गंभीर जांच का विषय है! 
मगर जनपद डिण्डोरी में बैठे जिम्मेदार अपने चेम्बर में कुर्सियों की शोभा बढ़ाते अपने इन भ्रष्ट नुमाईंदों को संरक्षण देते नजर आते है?

Ashish Joshi

Ashish Joshi
ASHISH JOSHI | आई विटनेस न्यूज़ 24 के संचालक के रूप में, मेरी प्रतिबद्धता हमारे दर्शकों को सटीक, प्रभावशाली और समय पर समाचार प्रदान करने की है। मैं पत्रकारिता की गरिमा को बनाए रखते हुए हर खबर को सच के साथ प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूँ। आई विटनेस न्यूज़ 24 में, हमारा लक्ष्य है कि हम समाज को सशक्त और जोड़ने वाली आवाज़ बनें।