राजेश ठाकुर की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24, गुरुवार 2 जून,डिंडोरी जिले के विकासखंड समनापुर पंचायत के सचिव ज्ञान सिंह ठाकुर के द्वारा समनापुर के प्रतिष्ठित व्यवसाई विष्णु राजपूत की दुकान से जबरन लोहा सीमेंट ले जाने का प्रयास किया जा रहा था!जिसका विरोध करने पर व्यवसाई विष्णु राजपूत के साथ ग्राम के ही पंचायत सचिव ज्ञान सिंह ठाकुर के द्वारा गाली गलौज एवं मारपीट किया गया,व्यवसाई के द्वारा समनापुर थाने में मामला दर्ज कराया गया,जिस पर समनापुर थाना के द्वारा भारतीय दंड संहिता की धारा 294,323 ,506 पर मामला कायम किया गया!और विवेचना में लिया गया, गौरतलब है कि एक ही पंचायत में बरसों से जमे हुए, सचिवों का स्थानांतरण ना होना भी एक वजह है,ऐसी घटनाओं के घटित होने का! पंचायत विभाग को चाहिए कि ऐसे सभी सचिव जो एक ही पंचायत में 3 वर्ष या उससे अधिक समय से जमे हुए हैं, उनका स्थानांतरण अन्य पंचायतों में किया जाना चाहिए!समनापुर के सभी व्यापारियों ने मांग की है,कि इस भ्रष्ट सचिव के ऊपर कड़ी से कड़ी कार्यवाही होना चाहिए, ताकि भविष्य में कोई दूसरा सचिव दोबारा ऐसी हरकतें ना कर सके!
