गोरे हनुमंत की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24, गुरुवार 2 जून,जिले में जंगली हथियो का कोहराम सतत जारी है।जिला के नर्मदपुल पार बसे गाँव मे रोज रात हथियो का ताण्डव होता है।विगत रात भी ग्राम रूसा डोंगर टोला में दो घरों को तहस-नहस कर दिया पहला घर राम स्वरूप धुर्वे एवं दूसरा घर भद्दू सिंह मरकाम घर का और सारा अनाज खा गये।एवं घर को तहस-नहस कर दिया।
वन विभाग हाथियों की इस चहलकदमी के आगे मजबूर नजर आ रहा है।विभाग के कर्मचारियों से ग्रामीणों ने अपनी समस्या बताई तो विभाग के कर्मचारी निरुत्तर रहते है।या समझाईस देते है कि हाथियों से दूर रहो वो जो खा रहे है खाने दो।ग्रामीण शासन प्रशासन से हाथियों द्वारा किये नुकसान के लिए मुआवजे की माँग कर रहे है,साथ ही हाथियों के हमले और वन विभाग की अनदेखी से मजबूर हो अब 181 में शिकायत का मन बना रहे है।ताकि ग्रामीणों का जान जीवन सामान्य हो सके।ग्रामीणों का कहना है कि हम मेहनत मजदूरी करने वाले लोग है,चंद दिनों में बारिश का मौसम आ जायेगा हमे खेती किसानी करना है हम कब तक ऐसे दहशत के माहौल में जियेंगे।हमे स्थाई समाधान चाहिए।
