आई विटनेस न्यूज 24, गुरुवार 2 जून,जिले में हाथियों के उत्पात से आहत हुए ग्रामीणों की आवाज को प्रशासन तक पहुँचने जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बीरेंद्र बिहारी शुक्ला ने डिण्डोरी कलेक्टर को लिखा पत्र।पत्र में विगत दिनों जिले में जंगली हथियो के द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में किये गए मकान,फसलों मृतकों, घायलों को मुआवजे की माँग की है।
विगत दिवस आदिवासी बाहुल्य जिले में हाथियों के आतंक से ग्रामीण जन भयभीत है , हांथियों ने गरीबों के मकानों को क्षति ग्रस्त कर खेतों एवं घरो में रखे अनाज को तबाह कर दिया है । हाथियों के उत्पात मे महिला को भी मौत के घाट उतार दिया है , और ग्रामीणों को भी घायल कर दिया था । वन विभाग की लापरवाही से अनेको ग्रामीणों के मकान क्षतिग्रस्त हो चुके है , एवं ग्रामवासीयों के पास भोजन की भी व्यवस्था नहीं है खाद्य सामग्रीयां हाथियों के द्वारा खा ली गई है । अतः हांथियों के आंतक से पीड़ित , मृतक , एवं घायल ग्रामवासीयों को तत्काल मुआवजा दिया जाए।
