गोरे हनुमंत की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24, सोमवार 13 जून, पिछले कई दिनों से हो रही कड़ी धूप व उमस भरी चिपचिपी गर्मी से सोमवार की दोपहर इंद्रदेव की मेहरबानी से आमजन को राहत मिली। डिंडोरी में दोपर लगभग 2:30 पर हल्की बूंदाबांदी हुई। जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिला अधिक गर्मी तपती धूप के कारण लोग बेचैन थे,पिछले कुछ दिनों से लोगों के घर में लगे पंखे , कूलर सब गर्मी के आगे नाकाम नजर आ रहे थे।
मौसम विभाग की प्राप्त जानकारी के अनुसार मानसून आने में अभी सप्ताह भर का वक्त लग सकता है |
