आई विटनेस न्यूज 24, रविवार 26 जून,विगत कई वर्षों से झेल रहे जिला मुख्यालय के वासी पानी की समस्या,मगर आज तक दुरुस्त नहीं हुई नगर की जल आपूर्ति वियावस्त।शनिवार को रेस्टहाउस स्थित टंकी के चलने वाली 14 लाइनें में पानी नही दौड़ा, सारा दिन लोग नल का इंतजार करते रहे,दोपहर बाद लोगो ने पतासाजी की तो पता चला कि आज नल नही आयेगा।वैसे भी नल आने का कोई निश्चित समय है नही,नगर की भली जनता आवाज भी नही उठती।रविवार सुबह 4 बजे जिम्मेदारों को पता चल गया था कि फिल्टर प्लांट से पाईप लाईन फूट गई है मगर जिम्मेदारों ने नगर के लोगो को इसकी सूचना मुनासिब नहीं समझा, शनिवार को नगर पंचायत के जिम्मेदारों से चर्चा के दौरान सुझाव दिया गया था कि नल न आने की नगर में मुनादी कराई जाये, मगर सुझाव का कोई असर नही हुआ जिम्मेदारों पर,सबसे बड़ा कारण ये है कि नगरवासी अव्यवस्थाओं पर कभी आवाज ही नही उठाते।शनिवार को जो पाईप लाईन सारादिन खफा कर दुरुस्त की गई रात 11 बजे उसी पाईप लाईन में दूसरी जगह से फाल्ट आ गया,जिसके करण आज दूसरे दिन भी नगर में जलापूर्ति बाधित रहेगी,शायद नगरपंचायत की ये लाइनें कागज की बनी हुई है?
जिम्मेदारों से पूछने पर बहुत ही सहज शब्दे में कह दिया जाता है कि आज नल नही आएगा।टैंकर भेज जाएगा।आज शायद ही नगर में ऐसे घर होंगे कि जिनमे छत पर रखी टंकियों से घर मे उपयोग का पानी की व्यवस्था न हो,फिर सवाल ये उठता है कि मोहल्ले में आये टैंकर से दो चार बाल्टी पानी तो लिया जा सकता है,पर छत पर राखी टंकियों को नही भरा जा सकता।अभी अभी दूसरी बार नगर में जल आपूर्ति बाधित हुई है।मगर अपनी गलतियों से न सीखने की नगरपंचायत के जिम्मेदारों ने कसम खा रख्खी है।
