आई विटनेस न्यूज 24, रविवार 26 जून,नगर में चल रही पानी की किल्लत को देख नगर परिषद अध्यक्ष पंकज तेकाम समस्या के निदान के लिए स्वयं प्रयास में जुटे और जानकारी दी कि कार्य तेजी से किया जा रहा है और शाम तक रेस्टहाउस स्थित टंकी से चलने वाले नलों में जल प्रदाय किया जाएगा।
वहीं सुबह प्लम्बर प्रमोद सोनी से संपर्क करने पर जानकारी दी गई थी कि पाईप लाईन में दोबारा फाल्ट के चलते आज भी जलप्रदाय बाधित रहेगा।खबर प्रकाशित होते ही नगरपंचायत अध्यक्ष पंकज तेकाम ने मामले को गंभीरता से लेते हुये जानकारी दी कि आज शाम तक जलप्रदाय किया जाएगा।हालांकि सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पाईपलाईन दुरुस्त करने का कार्य अभी जारी है यदि दोपर 2:30 बजे तक भी कार्य पूर्ण हुआ तो 3 से 4 घंटे टंकी भरने में लगाते है।अब देखना यह है कि नगरपंचायत अध्यक्ष का प्रयास कितना सफल होता है और नल कितने बजे तक आते है।
