ग्राम पंचायत मनोरी पूर्व सरपंच जानू सिह कुशराम के द्वारा उप सरपंच पति मकसूद मंसूरी के ऊपर 140000 का बिल लगवा कर राशि हड़पने का आरोप
लगाकर चौकी में किया शिकायत
आई विटनेस न्यूज 24, रविवार 26 जून, डिंडोरी जिले के जनपद पंचायत अमरपुर के ग्राम पंचायत मनोरी पूर्व सरपंच जानूसिंह कुशराम के द्वारा चौकी अमरपुर में शिकायत कर आरोप लगाया गया हैं, कि ग्राम पंचायत मनोरी के उप सरपंच पति मकसूद मंसूरी ग्राम पंचायत मनोरी में ठेकेदारी कर रहा था , ग्राम पंचायत मनोरी के पूर्व सरपंच जानू सिंह कुशराम और सचिव के धमकी देकर बिल के माध्यम से उन्होंने रंगमंच का राशि 40000 और श्रमिक सेट का राशि 100000 कुल राशि 140000 ले लिया हैं और अब रंगमंच की राशि वापस नहीं कर रहे हैं और ना ही निर्माण कार्य को पूरा नहीं करा रहे हैं चौकी प्रभारी अमरपुर को आवेदन देकर उप सरपंच पति मकसूद खान के ऊपर तत्काल उचित कार्रवाई करने का आवेदन निवेदन किया गया हैं
