जबलपुर डिण्डोरी मार्ग बन्द होने से नर्मदा परिक्रमा पथ पर बस ने मारी
भैंस को टक्कर भैंस की मौत ग्रामीणों ने ड्राईवर को पीटा
आई विटनेस न्यूज 24, मंगलवार 14 जून,सुबह जोगिटिकरिया पुल पर टाईल्स से भरा ट्रक पलटने से जबलपुर डिण्डोरी मार्ग बन्द होने के चलते जोगिटिकरिया से नर्मदा परिक्रमा पथ मुडकी विचारपुर, देवर होते हुये बस ट्रक डिण्डोरी आ जा रहे है।सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आज दोपहर जबलपुर से डिण्डोरी आ रही बस ने विचारपुर के पास एक ग्यवन भैंस को टक्कर मार दी,टक्कर इतनी जोड़दार थी कि भैंस की घटनास्थल में ही मौत हो गई।घटना से गुस्साये ग्रामीणों ने बस का पीछा कर देवर में बस को रुकवा कर ड्राइवर की पिटाई कर दी।
