ईश्वर दुबे की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24, शनिवार 2 जुलाई,ग्राम पंचायत अझवार में सर्वाधिक 341मतों सरपंच निर्वाचित रेशमा मरावी
त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन मैं ग्राम पंचायत अझवार की रेशमा मरावी ने341मतों से सरपंच पद का चुनाव जीत लिया है। सरपंच पद के अन्य 4उम्मीदवारों को पीछे छोड़ दिया। जिसमें क्रमशःरेशमा मरावी को 341,शकुन साण्डया को240,जयमती परस्ते को 128,कांति को101तथा कौशिल्या मरावी को 78मत प्राप्त हुए। वहीं समीपस्थ ग्राम पंचायत बूडन से रामनाथ उरैती, ग्राम पंचायत सारसताल से राजेश धुर्वे ग्राम पंचायत दुहनिया से भागवत मरावी के सरपंच पद का चुनाव जीते जाने की खबर है। नव निर्वाचित सरपंचों के समर्थकों में खुशी का माहौल है।
