त्रि स्तरीय पंचायत चुनाव राजनेतिक दलीय आधार पर नही होते है, चुनाव की प्रचार-प्रसार सामग्री में किसी भी राजनैतिक दल,व्यक्ति का प्रतीक चिन्ह का उपयोग नहीं किया जाये
ओमप्रकाश परस्ते की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24, रविवार 3 जुलाई,त्रिस्तरिय पंचायत चुनाव का अभी तीसरा और अंतिम चरण अभी बाकी है।डिंडोरी जिला के प्रत्याशी अपनी जीत के लिए तरह तरह का हथकंडा अपना रहे है। आदिवासी जिला डिंडोरी में बात अगर जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 6 की करें तो यहाँ धड़ल्ले से आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया जा रहा है,ऐसा लिखित तौर पर शिकायत रिटर्निंग अधिकारी से प्रत्याशी द्वारा की गई है।
लिखित शिकायत में डिंडोरी जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 6 के प्रत्याशियों में वीरेंद्र कुमार परस्ते,राम कृपाल मरकाम,मनसा मसराम के नामो का उल्लेख किया गया है जिनके द्वारा चुनाव को प्रभावित करते हुए मतदाताओं को आकर्षित करने के उद्देश्य से आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया जा रहा है।शिकायत कर्ता गजेंद्र करचाम स्वयं क्षेत्र क्रमांक 6 के जिला पंचायत सदस्य के प्रत्याशी है।
यह कहता है नियम
नियम का हवाला देते हुए गजेंद्र सिंह करचाम ने एक कॉपी भी निर्वाचन अधिकारी को शिकायत पत्र के साथ सौपी है। जिसमे लिखा हुआ है कि त्रि स्तरीय पंचायत आम एवं उप निर्वाचन राजनेतिक दलीय आधार पर नही होते है, अतः चुनाव की प्रचार-प्रसार सामग्री में किसी भी राजनैतिक दल,व्यक्ति का प्रतीक चिन्ह का उपयोग नहीं किया जाएगा।
लेकिन बात अगर बैनर पोस्टरों की करें तो वीरेंद्र बबलू परस्ते जो जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र क्रमांक 6 के प्रत्याशी हैं उनके द्वारा अपने चुनावी पोस्टर में भाजपा के राष्ट्रीय स्तर से लेकर प्रादेशिक स्तर के नेताओं की फोटो चस्पा की गई है साथ ही भाजपा का सिंबल कमल का फूल भी लगाया गया है। इसी तरह से प्रत्याशी रामकृपाल मरकाम मैं अपने छोटे भाई एवं कांग्रेस के विधायक ओमकार मरकाम की फोटो लगाई है, वही महिला प्रत्याशी मानस मरकाम ने कांग्रेस के पूर्व सांसद स्व बसोरी सिंह मसराम फोटो अपने बैनर पोस्टर लगाकर मतदाताओं को रिझाने का प्रयास किया है।
वही शिकायत के बाद आगे क्या कार्यवाही होती है देखना लाजमी होगा
