गणेश पाण्डे की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24, गुरुवार 8 जून,डिंडोरी जिले में लगातार ऑटो एवं वाहन चालकों द्वारा बिना परमिट बिना फिटनेस एवं बिना आवश्यक दस्तावेजों के धड़ल्ले से शहर की सड़कों पर गाड़ियां दौड़ाई जा रही थी।
जिसे आईविटनेस 24 न्यूज़ ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था। जिसके बाद जिसके बाग जिला परिवहन विभाग एवं यातायात पुलिस के द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए वाहनों की सघन चेकिंग प्रारंभ की गई। मोटर व्हीकल एक्ट की विभिन्न धाराओं में 18 चालान काटे गये।
जिसमें 8 ऑटो चालकों के दस्तावेजों की जांच की गई। जिनमें से ऑटो चालकों के पास फिटनेस परमिट रजिस्ट्रेशन मौके पर ना होने के कारण कुछ वाहनों के चालान काटे गए। कुछ वाहन चालकों द्वारा बाद में वाहनों के दस्तावेज़ लाकर नियमानुसार शुल्क जमा की गई। कुल 8 ऑटो में से केवल 4 ऑटो चालकों ने दस्तावेज दिखाकर और नियमानुसार शुल्क जमा कर अपना वाहन ले गए। 4 ऑटो चालकों द्वारा अभी भी दस्तावेज प्रस्तुत ना करने के कारण वाहनों को जप्त कर कोतवाली में रखा गया है। ऑटो चालकों द्वारा दस्तावेज प्रस्तुत करने और नियमानुसार शुल्क भुगतान करने के बाद उन गाड़ियों को छोड़ा जा सकता है।
प्रतिदिन यातायात पुलिस सवारी वाहनों में आवश्यक दस्तावेजों की भी लगातार चेकिंग कर रही है, जिसमें वाहन चालकों के पास बीमा, फिटनेस,परमिट, आरसी सहित लाइसेंस की जांच की जा रही है। इन दिनों विवाह के कार्यक्रम अधिक होने से सवारी वाहनों पर विशेष कार्यवाही की जा रही है। माह जून के सात दिनों में यातायात पुलिस द्वारा 120 वाहनों के चालान, लगभग 50000 रुपये समन शुल्क काटे गये हैँ।
