गणेश पाण्डे की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24, गुरुवार 8 जून
डिंडोरीकेंद्रीय विद्यालय डिण्डौरी द्वारा G20 के अंतर्गत गूगल मीट के माध्यम से NEP 2020 एवं FLN पर आधारित ऑनलाइन कार्यक्रम आयोजित कर अभिभावकों के साथ परिचर्चा की गई। जिसमें अभिभावकों के साथ G-20 के बारे में जानकारी प्रदान करते हुए भारत सहित अन्य देशों में FLN की बुनियादी बातों पर चर्चा की गई। साथ ही NEP 2020 के बारे में भी चर्चा की गई । ज्ञात हो कि पूरे देश में जन भागीदारी के तहत 1 जून से 15 जून तक विभिन्न विषयों पर जी-20 के अंतर्गत कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। जिसका उद्देश्य आम जनमानस के बीच G-20 के बारे में समझ को बढ़ावा देना है। कार्यक्रम में प्राचार्य आर एस उलाड़ी सहित अन्य शिक्षक व अभिभावक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन दिलीप टेम्भरे ने किया।
