गणेश पाण्डे की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24, गुरुवार 8 जून
डिंडोरी। सुबखार बिलैया पेट्रोल पंप के पास अपना ढाबा के पास बांस के पेड़ और अन्य लिप्टिस के पेड़ भी लगे हुए हैं ।जहां पर नजदीक ही पेट्रोल पंप लगा हुआ है। नजदीक ही बिजली की हाई टेंशन लाइन गई हुई है।गर्मी के समय में आए दिन वहां पर पेड़ों में बिजली के तारों में शार्ट सर्किट के कारण आग लग जाती है।ऐसा पहले भी कई बार हो चुका है लेकिन आज दिन गुरुवार को लगभग 12:00 बजे के आसपास हाईटेंशन बिजली के तारों में शार्ट सर्किट होने के कारण अचानक वहां लगे बांस के पेड़ों में आग लग गई और धीरे-धीरे आग ने भीषण रूप धारण कर लिया। जिस पर काबू पाया जाना मुश्किल था। प्रत्यक्षदर्शियों ने फायर बिग्रेड को आग लगने की जानकारी दी। तब फायर ब्रिगेड ने पहुंचकर बहुत हद तक आग पर काबू पाया हालांकि खबर लिखे जाने तक आग पर पूरी तरह काबू नहीं पाया जा सका था, लेकिन फायर ब्रिगेड अन्य लोगों के सहयोग से आग पर काबू पाने की पूरी कोशिश की जा रही थी कि अचानक फिर आग भड़क गई,स्थानीय लोगो ने दोबारा फायर ब्रिगेड को फोन कर सूचित किया,मोके पर दोबारा फायरब्रिगेड पहुँच आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही है।
हालाँकि नगर पंचायत की ये फायरब्रिगेड खुद खस्ता हाल है।पानी का लीकेज निरंतर होता रहता जिससे घटना स्थल तक पहुचने से पहले फायर ब्रिगेड का आधा पानी तो रास्ते मे ही बाह जाता है।
इन पेड़ों के नजदीक ही पेट्रोल पंप है ऐसी स्थिति में कभी भी कोई बड़ी अप्रिय घटना घट सकती है।अतः इस संबंध में संबंधित विभाग को तत्काल इस ओर ध्यान देना चाहिए।
