गणेश पाण्डे की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24, गुरुवार 8 जून
डिंडोरी।कलेक्टर विकास मिश्रा ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में बैठक ली। मिश्रा ने बैठक में विभागीय कार्यां की समीक्षा की। उन्होंने बताया कि 16 जून 2023 से जिले के सभी विद्यालय संचालित होंगे, इस हेतु शिक्षक 10 जून से ही विद्यालय में उपस्थित होना सुनिश्चित करेंगे। जिससे आवश्यक गतिविधियां समय पर संचालित/संधारित की जा सके। मरम्मत योग्य स्कूल/छात्रावास भवनों का समय पूर्व मरम्मत करने को कहा है। जिससे भविष्य में किसी भी प्रकार की संभावित दुर्घटनाएं घटित न हों। सभी स्कूलों में स्कूल संचालन के पूर्व से ही पेयजल, दरवाजे-खिड़कियों की मरम्मत, विद्युत आपूर्ति सहित अन्य सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चत करने के निर्देश भी दिए गए हैं। कलेक्टर विकास मिश्रा ने निर्वाचन संबंधी तैयारियों के बारे में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि मतदान केन्द्र के भवनों में दो दरवाजों का होना अनिवार्य है। इसके साथ ही निर्वाचन पूर्व आवश्यक सभी तैयारियां पूर्ण कर ली जाए। आयोजित बैठक में टीएल प्रकरण और सीएम हेल्पलाईन के शिकायतों की विभागवार समीक्षा की गई। उन्होंने सीएम हेल्पलाईन की शिकायतों को लेवल-1 और लेवल-2 पर ही निराकरण करने को कहा है। 50 दिवस से अधिक समय से लंबित शिकायतों का प्राथमिकता से निराकरण करने के निर्देश दिए हैं। इस दौरान राजस्व विभाग के सीमांकन, बंटवारा, भू-अर्जन आदि लंबित प्रकरणों का शीघ्र निराकरण करने को कहा है।
कलेक्टर मिश्रा ने जिले में संचालित सभी बसों की फिटनेस की जांच करने और लगातार निगरानी रखने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने इसके बाद खाद्यान्न वितरण, पीएम किसान सम्मान निधि, मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना, प्रसूति सहायता योजना, आपदा प्रबंधन और नदी-नालों के किनारे अतिक्रमण की स्थिति के बारे में समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं। उक्त बैठक जिला पंचायत की मुख्यकार्यपालन अधिकारी श्रीमती नंदा भलावे कुशरे व अपर कलेक्टर श्री सरोधन सिंह सहित सभी अधिकारियों की उपस्थिति में संपन्न हुई।
