तनाव मुक्त होकर परीक्षा दे-जीवन मे अनेक परीक्षायें देनी होगी ,बोर्ड परीक्षा अंतिम परीक्षा नही -क्लेक्टर विकास मिश्रा - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

तनाव मुक्त होकर परीक्षा दे-जीवन मे अनेक परीक्षायें देनी होगी ,बोर्ड परीक्षा अंतिम परीक्षा नही -क्लेक्टर विकास मिश्रा

 

गणेश पाण्डेय आई विटनेस न्यूज़ 24 शनिवार 3 फरवरी

डिंडोरी शनिवार को शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय डिंडोरी में विदाई समारोह आयोजित किया गया। इस आयोजन में क्लास 11 के विद्यार्थियों ने क्लास 12 के विद्यार्थियों को विदाई दी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्लेक्टर विकास मिश्रा ने उपस्थित विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि परीक्षा हमारे द्वारा किये गए वर्ष के कार्यो का मूल्यांकन है। परीक्षा में तनाव न ले  हमे अपने जीवन में अनेक परीक्षाओं का सामना करना पड़ेगा। 5 फरवरी से हो रही बोर्ड परीक्षा में सर्वप्रथम हमे वो प्रश्न पहले हल करना चाहिए जो बन रहे हैं जिन प्रश्नों के उत्तर नही बन रहे उन्हें बाद में टॉपिक से रिलेटेड करते हुए हल करने का प्रयास करना चाहिए।कोई भी प्रश्न न छोड़े ।


विद्यार्थियों को मोटिवेट करते हुए क्लेक्टर विकास मिश्रा ने ऋग्वेद के श्लोक का भावार्थ बताते हुए कहा कि  जब हम सच्चा संकल्प लेते हैं वो जरूर पूरा होता है इसके लिए पूर्ण ईमानदारी से प्रयास किया जाय तब ईस्वर या परम् शक्ति हमारी सहायता अवश्य करती है। उपस्थित विद्यार्थियों से कहा कि  सपना हमेशा बड़ा देखो ,अपना लक्ष्य बड़ा बनाओ ओर आज से ही कार्य में जुट जाओ। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि घर जाकर डायरी में आज की तारीख़ तीन फरवरी 2023 लिख लो फिर अगले दस वर्ष वाद तीन फरवरी 2033 को आपको क्या बनना चाहते हैं का लक्ष्य निर्धारित कर सपने पूरे करने में जुट जाय।

 

  परीक्षा के समय  भोजन एवं स्वास्थ्य  पर ध्यान देवे  बाजार के हानिकारक खाद्यपदार्थ से बचे। विदाई समारोह में क्लास 11 की छात्रा गायत्री उद्दे ने गीत गाकर अपने सीनियर को आगामी परीक्षा के लिए शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में  विद्यार्थियों ग्रुप डांस  , एकल डांस  ,भाषण  एवं कविता द्वारा मनमोहन संस्कृतिक प्रस्तुति दी गई।  विदाई  कार्यक्रम के अंत में   प्राचार्य एस के द्विवेदी ने संबोधित करते हुए कहा कि उत्कृष्ट विद्यालय डिंडोरी के विद्यार्थियों का गौरवशाली इतिहास रहा है विद्यालय के पूर्व छात्र मो इस्माइल खान ने वर्ष 1983-84में कृषि संकाय से पूरे मध्यप्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया था इसी प्रकार वर्ष 2009 -10 में नितिन टंडेकर ने हाई स्कूल परीक्षा में पूरे प्रदेश की मेरिट लिस्ट में प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया था। आपको भी इन प्रतिभा संपन्न विद्यार्थियों से प्रेरित होकर मेरिट सूची में स्थान  सुनिश्चित करना चाहिए।  कार्यक्रम के अंत में सभी विद्यार्थियों अतिथियों एवं समस्त स्टाफ को सुरुचिपूर्ण भोजन कराया गया।

Ashish Joshi

Ashish Joshi
ASHISH JOSHI | आई विटनेस न्यूज़ 24 के संचालक के रूप में, मेरी प्रतिबद्धता हमारे दर्शकों को सटीक, प्रभावशाली और समय पर समाचार प्रदान करने की है। मैं पत्रकारिता की गरिमा को बनाए रखते हुए हर खबर को सच के साथ प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूँ। आई विटनेस न्यूज़ 24 में, हमारा लक्ष्य है कि हम समाज को सशक्त और जोड़ने वाली आवाज़ बनें।