डिंडोरी।जिले के ग्राम पंचायतों में कार्यरत मेटों ने अपनी समस्याओं को लेकर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत तथा मुख्य मंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन दिया है जिसमें ग्राम पंचायत में प्रत्येक निर्माण कार्यों की स्वीकृति में मनरेगा मे मेटों के भुगतान के लिए बजट करत मेटों को माते मास्टर प्रत्येक कार्य में देने अभी तक के लंबित माते मास्टरों व मजदूरी भुगतान जल्दी करने ग्राम पंचायत में चयनित मेटों को निरंतर वर्ष भर कार्य उपलब्ध कराई जाने शासन से मनरेगा से संबंधित जो भी नए नियम लागू होते हैं उनका प्रशिक्षण कराने तथा ग्राम पंचायत में पूर्व से कार्यरत मेटों को बिना कारण निष्कासित करने तथा अनावश्यक नई भर्ती पर रोक लगाने की मांग की गई है।
जिसमें कहा गया है कि पूर्व से ही प्रदेश के कुल 23000 ग्राम पंचायत में
240000 मेट कर रहे थे
वर्तमान में मेटों की मजदूरी दर्ज जो नियम
लागू किया गया है वह संतोष प्रद नहीं है मेटों
को संविदा कर्मी घोषित कर मासिक मानदेय
प्रदाय किया जाए


