डिंडोरी।विगत दिनों जिला कलेक्टर द्वारा बचपन कार्यक्रम की तैयार रूपरेखा आज साकार होते दिखी जब जिला प्रशासन के मार्गदर्शन से आज डिंडोरी नगर के जैन समाज द्वारा बचपन कार्यक्रम के तहत अपने परिवार के बच्चों के खेलने वाले खिलौने भेंट स्वरूप महिला बाल विकास विभाग को प्रदान किए गए ,ताकि जिले के ग्रामीण अंचल में निवास करने वाले परिवार के बच्चे उन खिलौनों से खेल सकें और अपना बचपन आनंद से बिता सके ,कार्यक्रम का संचालन संजय जैन मंगलम, अधिवक्ता सम्यक जैन, चार्टर अकाउंटेंट रितेश जैन, पार्षद रितेश जैन,
कविता जैन, हर्ष जैन, सरोज जैन, सत्येंद्र जैन, संजय जैन मोटू, शरद जैन, के सहयोग से संपन्न हुआ। उक्त कार्यक्रम में जिला मुख्यालय के जैन समाज का सहयोग निश्चित ही काबिले तारीफ रहा है। कार्यक्रम में सहयोग करने वाले जैन समाज के सभी लोगों का महिला बाल विकास विभाग डिंडोरी का धन्यवाद व आभार व्यक्त किया गया है।
