जिला डिंडोरी / शहपुरा
विकासखंड अंतर्गत ग्राम मानिकपुर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मैं अध्यनरत
कक्षा 12वीं के
विद्यार्थियों का विदाई समारोह कार्यक्रम आयोजन किया गया कक्षा 9वी एवं 11वीं के छात्रों
ने कक्षा 12वीं के
छात्र-छात्राओं को चंदन लगाकर व उपहार भेंट कर सम्मानित किया गया, इस अवसर पर
विद्यालय के शिक्षक वाई के सोनी के द्वारा बच्चों को आगे बढ़ाने हेतु आशीर्वचन
प्रदान किया गया, विद्यालय के
छात्र-छात्राओं के द्वारा समस्त शिक्षक को शाल व श्रीफल भेंट किया गया, विद्यालय की
समस्त शिक्षकों ने सभी छात्र-छात्राओं को आगामी बोर्ड परीक्षा में अच्छे अंकों से
उत्तीर्ण होने एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई। आयोजित विदाई समारोह
कार्यक्रम में शिक्षक वाई के सोनी, पी एस मरावी, जगत लाल झारिया, माखनलाल झारिया, अमित रजक, किरण पांडे, प्रियंका बडगइयां, सुरेश झारिया,संजीत उसराठे , सचिन अग्रवाल, सर्वेश श्रीवास्तव,सहित छात्र-छात्राएं व शिक्षकगण उपस्थित रहे।
राजेश ठाकुर आई विटनेस न्यूज़ 24 शुक्रवार
2 फरवरी

