जिला डिंडोरी / शहपुरा
विकासखंड अंतर्गत ग्राम मानिकपुर के जगदीश प्रसाद असाटी, मनोज असाटी के
द्वारा श्रीमद भागवत महापुराण साप्ताहिक महायज्ञ( संगीतमय ) कथा कार्यक्रम , दुर्गा मंदिर
प्रांगण शंकर गंज मानिकपुर में साप्ताहिक महायज्ञ संगीतमय कथा का शुभारंभ किया गया
है। समय, दोपहर,02 बजे से हरि इच्छा
तक। श्रीमद् भागवत महापुराण साप्ताहिक महायज्ञ संगीतमय कथा के प्रथम दिन भव्य कलश
यात्रा निकाली गई। बैंड बाजे के साथ शुरू हुई कलश यात्रा में बड़ी संख्या में
छोटे-बच्चे, युवती व महिलाओं
ने हिस्सा लिया। कलश के साथ महिला पुरुषों ने बाजे-गाजे के साथ कलश यात्रा निकाली।
कलश यात्रा में सबसे आगे भागवत जी को सर पर उठाये कथा आयोजनकर्ता, छोटी बाई असाटी , जगदीश प्रसाद
असाटी, मनोज असाटी। के
द्वारा कलश यात्रा में पीले वस्त्र धारण की हुईं महिलाएं सिर पर कलश धारण किए हुए
मंगलगीत गाते हुए चल रहीं थीं। कलश यात्रा मानिकपुर ग्राम के दुर्गा मंदिर खेर
माता मंदिर बाजार चौक दुर्गा मंदिर होते हुए निकाली गई। कलश यात्रा में शामिल
श्रद्धालुओं के जयकारे से वातावरण गुंजायमान हो गया। राधे-राधे के उद्घोष से माहौल
भक्ति के रस में डूब गया। इसके बाद मंत्रोच्चारण के बीच पुरोहितों द्वारा
कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की। आचार्य ने विधि विधान पूर्वक पूजन संपन्न कराया
कथा वाचिक आचार्य पंडित धमेंद्र अवस्थी जी चित्रकूट धाम व्यास पीठ पर आसन होने के
बाद माल्यार्पण कर शाल ओढ़ाकर स्वागत किया गया, उन्होंने अधिक से अधिक लोगों से कथा सुनने के लिए पहुंचने
की अपील की।
राजेश ठाकुर आई विटनेस न्यूज़ 24 शुक्रवार 2 फरवरी

