दुर्घटना ग्रस्त हुई बस का टेक्स नहीं था जमा
डिन्डोरी प्राप्त जानकारी
के अनुसार विक्रमपुर के पास ग्राम चिचरिंगपुर में एक बस के पलटने की खबर मिली है
जिसमें सवार लोगों में से 25 लोगों की घायल होने की खबर है। जिनमें से चार की हालत
गंभीर है जिन्हें जिला चिकित्सालय डिंडोरी रेफर कर दिया गया है शेष स्वास्थ्य
केंद्र विक्रमपुर में उपचार हेतु रखे गए हैं। ग्रामीणों की मदद
से घायलों को उपचार हेतु चिकित्सालय ले जाया गया है ।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त वाहन बस का टैक्स 31 जनवरी 2024 तक का ही जमा है ।बिना टेक्स जमा किये गाड़ी धड़ल्ले से सड़कों पर दौड़ रही थी ।