डिण्डौरी मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशन एवं प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण डिण्डौरी नीना आशापुरे के मार्गदर्शन में कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के मीटिंग हाल में दिनांक 22.03.2024 को पैनल अधिवक्ता एवं पैरालीगल वालेंटियर्स का प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
उक्त कार्यकम में पैनल
अधिवक्ता एवं पैरालीगल वालेंटियर्स को घरेलू हिंसा से महिलाओं का संरक्षण अधिनियम
2005, भरण पोषण कानून, दहेज प्रतिषेध
अधिनियम, पाक्सो एक्ट किशोर न्याय बालको की देखरेख और
संरक्षण अधिनियम 2015 एवं नियम 2014 च 2017, मूल अधिकार एवं
मूल कर्तव्य, गिरफतारी व जमानत से संबंधित कानून जिला विधिक
सेवा प्राधिकरण के कार्य मध्यस्था वोजना भ्रष्टाचार अधिनियम, विद्युत अधि
एनडीपीएस एक्ट के संबंध में न्यायाधीश गण ने विस्तार से जानकारी प्रदान की।
उक्त सफल प्रशिक्षण
कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश / अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण
डिण्डौरी नीना आशापुरे द्वारा मॉ सरस्वती एवं राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की
छायाचित्र पर माल्र्यापण कर दीप प्रज्ज्वलित किया गया। शुमरंभ कार्यक्रम में प्रथम
जिला न्यायाधीश हिदायत उल्ला खान, तृतीय जिला न्यायाधीश कमलेश
कुमार सोनी, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सुनील अहिरवार, न्यायिक मजिस्ट्रेट
वरिष्ठ खण्ड श्रीमति रिजवाना कौसर, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम
श्रेणी श्रीमती सोनाली शर्मा, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम
श्रेणी सुश्री मोहसिन खान, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम
श्रेणी उत्कर्ष पराज सोनी, जिला विधिक सहायता
अधिकारी दिलावर सिंह, विधिक सेवा प्राधिकरण से सम्बद्ध माननीय पैनल
अधिवक्तागण, पैरालीगल वालेंटियर्स एवं जिला विधिक सेवा
प्राधिकरण के कर्मचारीगण उपस्थित रहे।