उत्कृष्ट विद्यालय में कक्षा 10 वी उत्तीर्ण विद्यार्थियों को ऑन जॉब का दिया जा रहा प्रशिक्षण - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

उत्कृष्ट विद्यालय में कक्षा 10 वी उत्तीर्ण विद्यार्थियों को ऑन जॉब का दिया जा रहा प्रशिक्षण


 व्यावसायिक पाठ्यक्रम की पढ़ाई कर रोजगार कैसे प्राप्त करना है उसके बारे में विद्यार्थियों को दिया जा रहा मार्गदर्शन
आशीष
आई विटनेस न्यूज 24, मंगलवार 21 मई,शाहपुरा स्थित शासकीय उत्कृष्ट उज्चतर माध्यमिक विद्यालय एवं उज्चतर माध्यमिक विद्यालय धिरवनकला में कक्षा 10 वी उत्तीर्ण विद्यार्थी जो व्यावसायिक पाठ्यक् लिए थे ऐसे विद्यार्थियों को ऑन जॉब का प्रशिक्षण दिया जा रहा है  जिसका शुभारंभ 3 मई को किया गया। यह कार्यक्रम उत्कृष्ट विद्यालय प्राचार्य डॉ डी के श्रीवास्तव एवं धिरवनकला प्राचार्य बी सी झरिया एवं शिक्षकों की उपस्थिति में प्रारंभ हुआ। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं को श्री गोविंद इंस्टीटूट ऑफ एजुकेशन लेकर पहुंचे जहां उन्हे  शिवम पाठक के द्वारा एम एस आफिस में कार्य कैसे किया जाता है सहित अन्य जानकारियां उपलब्ध करवाई गई और उन्हें बताया गया कि ऑनलाईन कार्य कर रोजगार कैसे प्राप्त कर सकते है। साथ ही व्यावसायिक पाठ्यक्रम के अंतर्गत स्वयं का व्यापार कर अपने आप को कैसे मजबूत कर सकते है उसके बारे में मार्गदर्शन दिया जा रहा है। और छत्र-छात्राएं भी रूचि लेकर ऑन जॉब का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे है।

Ashish Joshi

Ashish Joshi
ASHISH JOSHI | आई विटनेस न्यूज़ 24 के संचालक के रूप में, मेरी प्रतिबद्धता हमारे दर्शकों को सटीक, प्रभावशाली और समय पर समाचार प्रदान करने की है। मैं पत्रकारिता की गरिमा को बनाए रखते हुए हर खबर को सच के साथ प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूँ। आई विटनेस न्यूज़ 24 में, हमारा लक्ष्य है कि हम समाज को सशक्त और जोड़ने वाली आवाज़ बनें।