आशीष
आई विटनेस न्यूज 24, मंगलवार 21 मई,जनपद पंचायत मेहंदवानी जिला डिंडोरी के ग्राम चिरपोटी के रोजगार सहायक रविदास संत अपने पिता लहरदास संत व भाई विक्रांत संत तीनों ने मिलकर बीच रोड में विवेक संत पर कुल्हाड़ी और धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया, हमले मैं विवेक संत को काफी गंभीर चोटे सिर पर आई है।विवेक अपनी 7 साल की बच्ची के साथ पास की दुकान में समान लेने गया था उसी समय आरोपी रवि दास संत अपने पिताजी और भाई के साथ पीछे से आए और हमला कर दिया जिससे विवेक संत बीच रोड में लहूलुहान होकर कर गिर गया,जब तक विवेक का भाई दौड़कर आया तब तक आरोपी घटना स्थल से फरार हो गये।विवेक के भाई ने आननफानन विवेक को मेहंदवानी हॉस्पिटल में भर्ती कराया और थाने में रिपोर्ट दर्ज भी कराई गई। रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद भी आरोपी बेखिफ होकर घूम रहे है। घायल के परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने अब तक मामले को संज्ञान में नही लिया जिसके चलते आरोपी रोजगार सहायक और उनके पिता भाई सीना चौड़ा कर घूम रहे है अभी तक तीनों आरोपीयो को पुलिस पकड़ नहीं पायी है और न ही किसी प्रकार की कोई कार्यवाही को आगे बढ़ाई है।
विवेक के परिजनो की पुलिस प्रशासन से अपील है कि आरोपियों पर जल्द से जल्द कार्यवाही की जाये।

