शहर के वार्ड नंबर 2 में गंदे पानी की सप्लाई की वजह से लोगों को तमाम दिक्कत और परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सबसे अहम बात यह है कि यह समस्या आज से नहीं पिछले लंबे समय से चलती आ रही है। जिसके बावजूद प्रशासन द्वारा लापरवाही बरती जा रही है। कई बार वार्डवासियों द्वारा इस मामले की शिकायत की गई, मगर आज तक समस्या का समाधान नहीं हो पाया है। यह समस्या पिछले 4 साल से चलती आ रही है। कई बार इस समस्या को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों को अवगत कराया गया। मगर हर बार समस्या का समाधान करने की बात कहकर मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया जाता है। कई बार पानी इतना गंदा आता है कि घर में सांस लेना भी दुश्वार हो जाता है। मजबूरी की वजह से बर्तन और कपड़े धोने के लिए इसी पानी को इस्तेमाल करना पड़ता है। गंदे पानी की वजह से बीमारियों का भी खतरा बढ़ रहा है। लोगों का कहना है कि जल्द से जल्द समस्या का समाधान कराया जाए। महिलाओं को सबसे ज्यादा परेशानी पानी गंदा होने की वजह से और कम समय के लिए पानी आने के कारण सबसे ज्यादा परेशानी कालोनी के महिलाओं को हो रही है। महिलाओं का कहना है कि परिवार के पुरुष सदस्य तो नौकरी करने के लिए बाहर चले जाते हैं । उसके बाद पानी के लिए उन्हें हैंडपंप पर जाना पड़ता है। जिस वजह से पानी बार-बार उठाकर लाने के कारण भी बहुत दिक्कतें होती हैं । पूरा दिन इसी में निकल जाता है।
घर का काम भी नहीं हो पाता है। क्षेत्र के लोगों का कहना है कि केवल सुबह के समय पानी आता है। लोगों का कहना है कि एक तो पानी गंदा आता है दूसरा कम समय पानी आने की वजह से भी काफी परेशानियां हो रही है। जगह जगह पाइप लाइन टूटी लीकेज और बाल्व कीचड़ में डूबे होने के कारण भी और पानी की टंकी की सफाई निर्धारित समय में ना होने के कारण पानी गन्दा आता है जिम्मेदारों का कहना है समय पर टंकी की सफाई की जाती है तो गन्दा पानी आने का कारण क्या है ? इस बात का जवाब देने से हमेशा बचते नजर आते हैं और एक दूसरे पर थोप कर अपना पल्ला झाड लेते हैं ।
कलेक्टर ने जगह जगह
ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छ जल सुचारू रूप से आपूर्ति करने के निर्देश दिए हैं
इसके बावजूद जिला मुख्यालय के वार्डों में गंदे पानी और असमय आपूर्ति की समस्या थमने का नाम नहीं ले रही।


