डिन्डोरी . ग्रामीण अंचल में उज्जवला एवं सभी कनेक्शन धारी हितग्राहियों की सब्सिडी 10 जून से बंद हो सकती है। उपभोक्ताओं को 10 जून तक केवाईसी करना अनिवार्य होगा, और अगर समय रहते केवाईसी नहीं एक कराई गई तो 10 जून के बाद चे कनेक्शन ब्लॉक हो सकता है। वहीं तय सब्सिडी भी नहीं मिलेगी। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार उज्जवला एवं सभी प्रकार गैस कनेक्शन के हितग्राहियों को 10 जून तक केवाईसी कराना जा अनिवार्य है, यदि समय पर केवाईसी नहीं कराया तो सब्सिडी का लाभ नहीं मिल पाएगा। उन्होंने ने बताया कि भारत सरकार के केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्रालय के निर्देशानुसार उज्जवला सिलेंडर कनेक्शन के हितग्राही के साथ- साथ सभी कनेक्शन धारियों को जिन्होंने अभी तक अपना केवायसी नहीं कराया है, उन्हें 10 जून तक का समय कंपनी की ओर से दिया गया है। निर्धारित समय पर केवायसी नहीं कराई तो उनकी सब्सिडी 10 जून के बाद खाते में आना बंद हो जाएगी, अभी उज्जवला एवं सभी प्रकार के कनेक्शन धारी को 300 रुपए और सामान्य सिलेंडर पर 05 रुपए सब्सिडी दी जाती है।
.jpg)
