डिंडौरी. कोतवाली थानानतर्गत वार्ड क्रमांक 6 खनुजा कालोनी में गुरूवार की सुबह अज्ञात चोर ने घर के
बरामदे में खडी बाइक पार कर दी। बाइक चोरी की पूरी घटना मकान में लगे सीसीटीवी कैमरे
में कैद हो गई। बदमाश सुबह करीब 4 बजे पिछले रास्ते
से प्रवेश किया और उसी रास्ते से पैदल बाइक लेकर चला गया। आरोपी अपनी पहचान छिपाने
मुंह में सफेद कपड़ा बांध रखा था। जानकारी के मुताबिक कृष्णकांत दुबे बाइक क्रमांक
एमपी 51 एमसी 2366 बरामदे में लॉक करके खड़ा कर दिए थे। सुबह लगभग
6 बजे देखा तो बाइक गायब
थी। बरामदे में अन्य किराएदारों की लगभग आधा दर्जन बाइक खड़ी थी, जिसमें से एक अन्य बाइक को भी ले जाने का
प्रयास किया गया लेकिन सफल नहीं हुआ । जिसकी सूचना कोतवाली में दर्ज कराई गई है ।
लगातार जिला मुख्यालय में चोरी की घटनाएँ हो रही है 7 दिन पूर्व सुब्खार में
भी किराये के मकान में रहकर पढाई करने वाले छात्रों के घर से ताला तोड़कर एल पी जी
गैस सिलेंडर अज्ञात चोरो ने पार कर दिया जिसकी रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई गई थी । जब
तक ऐसे मामले पुलिस के संज्ञान में नहीं लाये जायेंगे तो पुलिस कैसे कार्यवाही
करेगी ?

