आई विटनेस न्यूज 24, रविवार 26, मई, पुलिस अधीक्षक श्रीमति वाहनी सिंह द्वारा थाना क्षेत्र मे अवैध गतिविधियो पर अंकुश लगाने हेतु जिले के समस्त थाना प्रभारियो को निर्देशित किया गया था। उसी तारतम्य मे अति. पुलिस अधीक्षक जगन्नाथ मरकाम एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) डिण्डौरी के के त्रिपाठी के मार्गदर्शन में थाना गाडासरई पुलिस द्वारा तीन गांजा तस्करो को धर दबोचा हैं। उनके पास से करीब 17.5 किलो गांजा बरामद किया गया हैं। थाना गाडासरई से प्राप्त जानकारी अनुसार दिनांक 26 मई को मुखबिर खास के द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम करोंदा तिराहा में तीन व्यक्ति, दो मोटर सायकलो से मादक पदार्थ गांजा को रखकर बेचने हेतु जाने के फिराक में हैं। जिसकी सूचना पर थाना गाडासरई पुलिस के द्वारा अविलंम्ब, तत्परता से रेड कार्यवाही हेतु वैधानिक प्रक्रियाओं का पालन करते हुये घटनास्थल पर पहुंची तो पुलिस को आता देख तीनो आरोपी अपने अपने बाईक से भागने लगे किंतु गाडासरई पुलिस के द्वारा घेराबंदी कर तीनो बाईक सवारो को पकड़ लिया। जब उनके पास मे रखे बैग की तलाशी लगी गई तो कुल 17 किलो 540 ग्राम गांजा बरामद हुआ हैं। पुलिस द्वारा पकड़े गये आरोपियो में 1. शरद यादव निवासी ग्राम सागरटोला , 2. मुकेश कुमार सिंगौर निवासी ग्राम भोकाडोंगरी, 3. चित्रसेन यादव निवासी ग्राम भोकाडोंगरी नाम बताये है। जिनके विरूध्द थाना गाडासरई पुलिस द्वारा एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर जांच मे लिया हैं। जब्त मादक पदार्थ गांजा की अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत 02 लाख 55 हजार रुपए आंकी गई है। आरोपियो से 02 लाख कीमती के दो होण्डा साईन मोटर सायकले एवं 03 नग मोबाईल भी बरामद किया गया हैं। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी गाडासरई निरी. दुर्गाप्रसाद नगपुरे, उनि ध्रुव कुमार सिंह, सउनि बालमुकुंद चौरसिया, प्रआर 81 हरनाम सिंह, प्रआर 66 शिवकुमार झलपे, प्रआर 12 रविन्द्र यादव, चाप्रआर0 206 शिध्दू मरावी, प्रआर 84 शिवकुमार पुषाम, आर 352 आशिष लांजेवार, आर 224 शैलेन्द्र सिंह, आर 388 सतेन्द्र उइके, आर 93 मुकेश उइके, आर 417 राजा, सायबर सेल डिण्डौरी से प्रआर 202 मुकेश प्रधान व सैनिक बुधराम व सुभाष की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
Home
Unlabelled
थाना गाडासरई पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता, 17.5 किलो गांजा व 02 मोटर सायकल बरामद, हिरासत मे 03 गांजा तस्कर
थाना गाडासरई पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता, 17.5 किलो गांजा व 02 मोटर सायकल बरामद, हिरासत मे 03 गांजा तस्कर
आई विटनेस न्यूज 24, रविवार 26, मई, पुलिस अधीक्षक श्रीमति वाहनी सिंह द्वारा थाना क्षेत्र मे अवैध गतिविधियो पर अंकुश लगाने हेतु जिले के समस्त थाना प्रभारियो को निर्देशित किया गया था। उसी तारतम्य मे अति. पुलिस अधीक्षक जगन्नाथ मरकाम एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) डिण्डौरी के के त्रिपाठी के मार्गदर्शन में थाना गाडासरई पुलिस द्वारा तीन गांजा तस्करो को धर दबोचा हैं। उनके पास से करीब 17.5 किलो गांजा बरामद किया गया हैं। थाना गाडासरई से प्राप्त जानकारी अनुसार दिनांक 26 मई को मुखबिर खास के द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम करोंदा तिराहा में तीन व्यक्ति, दो मोटर सायकलो से मादक पदार्थ गांजा को रखकर बेचने हेतु जाने के फिराक में हैं। जिसकी सूचना पर थाना गाडासरई पुलिस के द्वारा अविलंम्ब, तत्परता से रेड कार्यवाही हेतु वैधानिक प्रक्रियाओं का पालन करते हुये घटनास्थल पर पहुंची तो पुलिस को आता देख तीनो आरोपी अपने अपने बाईक से भागने लगे किंतु गाडासरई पुलिस के द्वारा घेराबंदी कर तीनो बाईक सवारो को पकड़ लिया। जब उनके पास मे रखे बैग की तलाशी लगी गई तो कुल 17 किलो 540 ग्राम गांजा बरामद हुआ हैं। पुलिस द्वारा पकड़े गये आरोपियो में 1. शरद यादव निवासी ग्राम सागरटोला , 2. मुकेश कुमार सिंगौर निवासी ग्राम भोकाडोंगरी, 3. चित्रसेन यादव निवासी ग्राम भोकाडोंगरी नाम बताये है। जिनके विरूध्द थाना गाडासरई पुलिस द्वारा एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर जांच मे लिया हैं। जब्त मादक पदार्थ गांजा की अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत 02 लाख 55 हजार रुपए आंकी गई है। आरोपियो से 02 लाख कीमती के दो होण्डा साईन मोटर सायकले एवं 03 नग मोबाईल भी बरामद किया गया हैं। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी गाडासरई निरी. दुर्गाप्रसाद नगपुरे, उनि ध्रुव कुमार सिंह, सउनि बालमुकुंद चौरसिया, प्रआर 81 हरनाम सिंह, प्रआर 66 शिवकुमार झलपे, प्रआर 12 रविन्द्र यादव, चाप्रआर0 206 शिध्दू मरावी, प्रआर 84 शिवकुमार पुषाम, आर 352 आशिष लांजेवार, आर 224 शैलेन्द्र सिंह, आर 388 सतेन्द्र उइके, आर 93 मुकेश उइके, आर 417 राजा, सायबर सेल डिण्डौरी से प्रआर 202 मुकेश प्रधान व सैनिक बुधराम व सुभाष की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
Share This
About Editor In Chief
Ashish Joshi
ASHISH JOSHI | आई विटनेस न्यूज़ 24 के संचालक के रूप में, मेरी प्रतिबद्धता हमारे दर्शकों को सटीक, प्रभावशाली और समय पर समाचार प्रदान करने की है। मैं पत्रकारिता की गरिमा को बनाए रखते हुए हर खबर को सच के साथ प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूँ। आई विटनेस न्यूज़ 24 में, हमारा लक्ष्य है कि हम समाज को सशक्त और जोड़ने वाली आवाज़ बनें।

