डिंडौरी. शनिवार की दोपहर बारातियों से भरी एक मालवाहक अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसमें सवार एक महिला की मौत हो गई वहीं करीब 30 लोग घायल हुए हैं। सभी घायलों को इलाज के लिए समनापुर समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। वहीं छह लोगों को गंभीर चोट आने पर जिला चिकित्सालय के लिए रेफर किया गया है।
जानकारी के मुताबिक समनापुर थाना के बरगांव के पास तेज बारात लेकर जा रहा मालवाहक अनियंतित्रत होकर दोपहर करीब 1.30 बजे पलट गया। वाहन में करीब 33 लोग सवार थे। हादसे में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि मालवाहक एमपी 52 जीए 0853 आडई गांव से चपवार के तेंदू टोला बारत लेकर गई थी। शनिवार को वापस लौटते समय हादसे का शिकार हो गई। जिसमें बुधवारिया बाई पती फग्गन सिंह मौत हो गई। वहीं वाहन चालक घटना के बाद फरार हो गया। घटना की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से उपचार के लिए अस्पताल भेजा। पुलिस ने मोटर व्हीकल एक्ट व अन्य धाराओं के तहत वाहन चालक पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बिना फिटनेस 4 माह से दौड़ रही थी बस ,
वाहन का फिटनेश व बीमा चार माह पहले खत्म हो चुका है, ऐसे में सवाल यह उठ रहा है कि जिले में हो रही दुर्घटनाओं के बाद भी जिला प्रशासन वाहन चालकों व वाहन मालिक पर ठोस कार्रवाई क्यों नहीं कर पा रही। हादसों के बाद भी इस ओर किसी प्रकार से ध्यान नहीं दिया जा रहा है।

