अनियंत्रित होकर पलटा बारातियों से भरा मालवाहक, एक मृत, 30 घायल, 6 की हालत गंभीर - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

अनियंत्रित होकर पलटा बारातियों से भरा मालवाहक, एक मृत, 30 घायल, 6 की हालत गंभीर

 

गणेश पाण्डेय आई विटनेस न्यूज़ 24 रविवार 19 मई

डिंडौरी. शनिवार की दोपहर बारातियों से भरी एक मालवाहक अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसमें सवार एक महिला की मौत हो गई वहीं करीब 30 लोग घायल हुए हैं। सभी घायलों को इलाज के लिए समनापुर समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। वहीं छह लोगों को गंभीर चोट आने पर जिला चिकित्सालय के लिए रेफर किया गया है।

जानकारी के मुताबिक समनापुर थाना के बरगांव के पास तेज बारात लेकर जा रहा मालवाहक अनियंतित्रत होकर दोपहर करीब 1.30 बजे पलट गया। वाहन में करीब 33 लोग सवार थे। हादसे में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि मालवाहक एमपी 52 जीए 0853 आडई गांव से चपवार के तेंदू टोला बारत लेकर गई थी। शनिवार को वापस लौटते समय हादसे का शिकार हो गई। जिसमें बुधवारिया बाई पती फग्गन सिंह मौत हो गई। वहीं वाहन चालक घटना के बाद फरार हो गया। घटना की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से उपचार के लिए अस्पताल भेजा। पुलिस ने मोटर व्हीकल एक्ट व अन्य धाराओं के तहत वाहन चालक पर मामला दर्ज कर  जांच शुरू कर दी है।

 बिना फिटनेस 4 माह से दौड़ रही थी बस ,

वाहन का फिटनेश व बीमा चार माह पहले खत्म हो चुका है, ऐसे में सवाल यह उठ रहा है कि जिले में हो रही दुर्घटनाओं के बाद भी जिला प्रशासन वाहन चालकों व वाहन मालिक पर ठोस कार्रवाई क्यों नहीं कर पा रही। हादसों के बाद भी इस ओर किसी प्रकार से ध्यान नहीं दिया जा रहा है।

 

Ashish Joshi

Ashish Joshi
ASHISH JOSHI | आई विटनेस न्यूज़ 24 के संचालक के रूप में, मेरी प्रतिबद्धता हमारे दर्शकों को सटीक, प्रभावशाली और समय पर समाचार प्रदान करने की है। मैं पत्रकारिता की गरिमा को बनाए रखते हुए हर खबर को सच के साथ प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूँ। आई विटनेस न्यूज़ 24 में, हमारा लक्ष्य है कि हम समाज को सशक्त और जोड़ने वाली आवाज़ बनें।