आज हुआ रेवा स्वास्थ्य कैंपो का आयोजन - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

आज हुआ रेवा स्वास्थ्य कैंपो का आयोजन

 

आई विटनेस न्यूज़ 24 शनिवार 18 मई

 डिंडोरी कलेक्टर विकास मिश्रा के निर्देशन में रेवा स्वास्थ्य कैंप का आयोजन महिला एवं बाल विकास, स्वास्थ्य विभाग और आयुष विभाग के द्वारा किया गया।  स्वास्थ्य कैंप के माध्यम से जिला प्रशासन की संयुक्त टीमों के द्वारा दूरस्थ क्षेत्रों तक प्रत्येक जनपद पंचायत में कुपोषण के खिलाफ एक अभियान चलाया जा रहा है, जिसके द्वारा स्वास्थ्य के प्रति लोग जागरूक हो रहे हैं।

       स्वास्थ्य कैंप के तहत जिम्मेवार विभाग कुपोषण को दूर करने में अपनी अपनी मुख्य भूमिका निभाते है,और स्वास्थ्य स्तर में वृद्धि करने में लिए एक साथ संयुक्त प्रयास कर रहे है।आयुष विभाग के द्वारा व्यक्तियों की प्रकृति के अनुसार उपचार किया जा रहा है, जिसमें वात, पित्त और कफ के मध्य संतुलन बनाने पर जोर दिया जाता है।जिसके लिए त्रिफला चूर्ण का वितरण किया जाता है, त्रिफला चूर्ण आँवला, हर्रा और बहेड़ा का मिश्रित चूर्ण है, जिसका उपयोग पाचन प्रक्रिया को दुरुस्त करने के साथ साथ त्रिदोष में संतुलन बनाने में किया जाता है,इसके अलावा आयुष विभाग द्वारा वात रोग, उदर रोग, मधुमेह, कास श्वास, एनीमिया, ज्वर, श्वेतप्रदर आदि रोगों लिए भी कैंप के तहत उपचार उपलब्ध कर रहा है।


       महिला बाल विकास विभाग कुपोषण की पहचान कर उसके कारणों को दूर करने पर कार्य करता है,पोषणयुक्त भोजन की जानकारी का अभाव कुपोषण के सबसे प्रमुख कारणों में से एक है जिसके लिए आंगनबाडी के माध्यम से लोगों को अंकुरित अनाज, टीएचआर से निर्मित केक, मुनगा की पूरी और भाजी,पोषक अनाज के विविध पकवान प्रदान किये जा रहे है. जो की भोजन के माध्यम से कार्बोहाईड्रेट, वसा, विटामिन, प्रोटीन की प्राकृतिक रूप से पूर्ति करते है और बच्चों में खाने के प्रति रूचि बढ़ाते है, जिससे आयु के अनुरूप उनमें उचित वृद्धि होती है।


       स्वास्थ्य विभाग द्वारा कैंप में आये लोगों की बीपी, डायबिटीज और रक्त की जाँच की जाती है, जाँच के आधार पर रोगियों को अवश्यकता अनुसार जिला अस्पताल रेफेर किया जाता है, गंभीर कुपोषित बच्चों को एनआरसी भेजा जाता है। कैंप में स्वास्थ्य विभाग द्वारा मल्टीविटामिन, कैल्शियम, ओआरएस,एलबेंडाज़ोल, एंटीबायोटिक जैसी दवाइयाँ वितरित की जाती है।

    आज आयोजित रेवा कैंप कुल 1095 लोग लाभान्वित हुए, जिनमें से 12 बच्चे सैम और 16 बच्चे मैम श्रेणी में चिन्हित किये गए, एक महिला कैंप के दौरान हाई रिस्क श्रेणी में चिन्हित की गयी।वार्ड नं. 11 यात्रा प्रतीक्षालय बस स्टैण्ड डिंडौरी में 125,ग्राम पंचायत दुनिया बघाड़ ग्राम पंचायत रामगुड़ा डिंडौरी में 130,वार्ड नं. 3 मानस भवन शहपुरा में 136 , ग्राम पंचायत भिलाई माल शहपुरा में 102, ग्राम दिवारी ग्राम पंचायत कमको मोहनिया जनपद पंचायत अमरपुर में 100, ग्राम बोना ग्राम पंचायत पिपरिया जनपद पंचायत बजाग में 148, ग्राम पंचायत पंड़रीपानी जनपद पंचायत करंजिया में 147, ग्राम ताला ग्राम पंचायत भलवारा जनपद पंचायत मेंहदवानी में 114, ग्राम पंचायत धुरकुटा जनपद पंचायत समनापुर में 93 लोगों ने स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ लिया।

Ashish Joshi

Ashish Joshi
ASHISH JOSHI | आई विटनेस न्यूज़ 24 के संचालक के रूप में, मेरी प्रतिबद्धता हमारे दर्शकों को सटीक, प्रभावशाली और समय पर समाचार प्रदान करने की है। मैं पत्रकारिता की गरिमा को बनाए रखते हुए हर खबर को सच के साथ प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूँ। आई विटनेस न्यूज़ 24 में, हमारा लक्ष्य है कि हम समाज को सशक्त और जोड़ने वाली आवाज़ बनें।