आई विटनेस न्यूज 24, रविवार 26, मई,कलेक्टर विकास मिश्रा के निर्देशन में संस्कार समर कैम्प नवीन हायर सेकेंडरी स्कूल शहपुरा में संचालित है। जिसमें रविवार को जुम्बा/एरेबिक्स प्रशिक्षण हेतु सुप्रसिद्ध अनुभवी जुम्बा स्पेशलिस्ट एवं बार्बेल्स जिम के डायरेक्टर रंजीत साहू ने स्वयं प्रशिक्षण दिया गया। उल्लेखनीय है कि संस्कार समर कैम्प के अतिरिक्त विद्यार्थी भी स्वास्थ्य वर्धन की संगीतमय विधा में भाग लिए और स्वस्थ्य शरीर एवं स्वस्थ मन के लिए एंजॉय के साथ जुम्बा औऱ एरोबिक्स एक्सरसाइज की उत्साहित बच्चों ने डांस भी किया। स्वस्थ मनोरन्जन के साथ नियमित अभ्यास का संकल्प लिया। संस्कार समर कैम्प संचालन समिति के सदस्य शैलेश गौर नायब तहसीलदार, बीईओ पीडी पटेल, गुरु प्रसाद साहू बीआरसीसी, कमलेश विजेवार सीएमओ, विपिन डेहरिया सीडीपीओ, आर एस गुरुदेव सेवानिवृत्त एनसीसी ऑफिसर ने बच्चों एवं मेन्टर्स का उत्साह बढ़ाया। व्यवस्था में लाजवंती जीवनानी, अश्विनी साहू, प्रतिभा साहू, पार्वती साहू, सरिता, अनीता साहू, ज्ञान मिश्रा, एलपी झारिया, उमेश वर्मा, रवि परते सुरेश कछवाहा, धर्म वरकड़े उपस्थित रहे।
Home
Unlabelled
संस्कार समर कैम्प में जुम्बा/एरेबिक्स प्रशिक्षण का हुआआयोजन
संस्कार समर कैम्प में जुम्बा/एरेबिक्स प्रशिक्षण का हुआआयोजन
आई विटनेस न्यूज 24, रविवार 26, मई,कलेक्टर विकास मिश्रा के निर्देशन में संस्कार समर कैम्प नवीन हायर सेकेंडरी स्कूल शहपुरा में संचालित है। जिसमें रविवार को जुम्बा/एरेबिक्स प्रशिक्षण हेतु सुप्रसिद्ध अनुभवी जुम्बा स्पेशलिस्ट एवं बार्बेल्स जिम के डायरेक्टर रंजीत साहू ने स्वयं प्रशिक्षण दिया गया। उल्लेखनीय है कि संस्कार समर कैम्प के अतिरिक्त विद्यार्थी भी स्वास्थ्य वर्धन की संगीतमय विधा में भाग लिए और स्वस्थ्य शरीर एवं स्वस्थ मन के लिए एंजॉय के साथ जुम्बा औऱ एरोबिक्स एक्सरसाइज की उत्साहित बच्चों ने डांस भी किया। स्वस्थ मनोरन्जन के साथ नियमित अभ्यास का संकल्प लिया। संस्कार समर कैम्प संचालन समिति के सदस्य शैलेश गौर नायब तहसीलदार, बीईओ पीडी पटेल, गुरु प्रसाद साहू बीआरसीसी, कमलेश विजेवार सीएमओ, विपिन डेहरिया सीडीपीओ, आर एस गुरुदेव सेवानिवृत्त एनसीसी ऑफिसर ने बच्चों एवं मेन्टर्स का उत्साह बढ़ाया। व्यवस्था में लाजवंती जीवनानी, अश्विनी साहू, प्रतिभा साहू, पार्वती साहू, सरिता, अनीता साहू, ज्ञान मिश्रा, एलपी झारिया, उमेश वर्मा, रवि परते सुरेश कछवाहा, धर्म वरकड़े उपस्थित रहे।
Share This
About Editor In Chief
Ashish Joshi
ASHISH JOSHI | आई विटनेस न्यूज़ 24 के संचालक के रूप में, मेरी प्रतिबद्धता हमारे दर्शकों को सटीक, प्रभावशाली और समय पर समाचार प्रदान करने की है। मैं पत्रकारिता की गरिमा को बनाए रखते हुए हर खबर को सच के साथ प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूँ। आई विटनेस न्यूज़ 24 में, हमारा लक्ष्य है कि हम समाज को सशक्त और जोड़ने वाली आवाज़ बनें।

