आशीष
आई विटनेस न्यूज 24, सोमवार 27, मई,झुलसाती गर्मी से केवल इंसान या अन्य जीव जंतु ही परेशान नहीं हैं, अपितु इसकी मार वे पेड़-पौधे भी झेल रहे हैं, जिनकी जड़ों तक पानी नहीं पहुंच पा रहा है।
पर्यावरण की रक्षा और नगर में हरियाली के मद्देनजर कुछ वर्षों पहले जिला मुख्यालय के मुख्यमार्ग पर बने डिवाइडर पर बड़ी मात्रा में वृक्षारोपण किया गया था जिन पौधों को लगाने के नाम पर सरकारी एजेंसियों ने लाखों रुपये खर्च किए।जिसके रख रखाव का जिम्मा नगर पंचायत डिण्डोरी का था।आज वही वृक्ष अपनी उपेक्षा के चलते मारने की कगार पर है।कलेक्टर बोरकर के समय नगर पंचायत को निर्देश दिया गया था इन पौधों के रख रखाव के लिए टेंकर से सिंचाई की जाये।जिसे देख नगर के बहुत से नागरिक भी इन पौधों की सिंचाई किया करते थे,आज शायद उनका भी नगर की सुंदरता से मोहभंग हो गया है।
हालाँकि जिले के सभी जिम्मेदार अधिकारी इसी मुख्य मार्ग से दिन रात गुजरते है,मगर किसी जिम्मेदार अधिकारी की नजर इन झुलसते, मरते पोधो पर नही पड़ती।अभी दो माह बाद ही बारिश का मौसम आते ही यही जिम्मेदार अधिकारी टाईम लाईन में बने रहने के लिये वृक्षारोपण का लक्ष्य का खेला खेलेंगे।
पिछली परिषद के अध्यक्ष ने नगर सौन्दरीकारण के लिए करोड़ो रुपये खर्च कर नगर को सुंदर बनाने का प्रयास किया जिनमें से कुछ कागजों में तो कुछ हकीकत में हैं।लेकिन नई परिषद की अध्यक्ष नगर विकार की ओर ध्यान ही नही देती।पहले विपक्षी पार्टी का हवाला देकर बचती रही अब पार्टी बदल कर मुख्य धारा में आ तो गई है पर इनके कार्यकाल में नगर विकास के लिए कुछ होता दिखाई नही दे रहा है।
सूत्र बताते है
की अध्यक्ष के करीबियों का परिषद से लेकर कार्यालय तक के कार्य में हस्तक्षेप रहता है,जिसके चलते कई कार्य प्रभावित होते है।
इन दिनों नगर परिषद द्वारा सिविल लाईन स्थित पार्क का नवीनीकरण का कार्य कराया जा रहा है,इसी के साथ डिवाइडर में लगे पेड़ पौधो का भी जिरोधर पर नगर पंचायत को विचार करना चाहिये।
इनका कहना है
हमने टेकर से सिंचाई की व्यवस्था की है, आज रात से ही पौधों की सिंचाई की जाएगी ताकि पौधे सूखे न और जो सुख गये है तो नये लगाये जायेंगे।
सत्येंद्र सिंह सालवार



