डिंडोरी।जिले के उत्कृष्ट विद्यालय मैदान में जिला प्रशासन द्वारा मेले की अनुमति वो भी एक माह के लिए दिया जाना समझ से परे है। उक्त मेले के आयोजक मेहताब हुसैन पिता दिलदार हुसैन निवासी वारसली गंज घंटाघर मिर्जापुर उत्तर प्रदेश हैं । हालाकि आयोजक ने नगर परिषद,पुलिस विभाग ,यातायात, और अनुविभागीय अधिकारी राजस्व से अनुमति तो ली है लेकिन खेल से जुड़े लोगों ने भी इस बात को लेकर नाराजगी जताई है। ज्यादातर इस मैदान में शादी विवाह का आयोजन किया जाता रहा है।जो एक या दो दिन का होता था। जिससे खेल या अन्य शासकीय कार्यक्रमों में किसी भी प्रकार से बाधा नहीं आती थी।
जिले का उत्कृष्ट विद्यालय मैदान एक मात्र मुख्य सड़क पर बच्चों के खेलने का मैदान हैं छुट्टियां चल रही हैं । आखिर किस नियम के तहत एक माह के लिए मैदान किराए पर दे दिया गया ?
मनोरंजन कर का क्या हुआ कितना जमा किया गया ? नगर परिषद को कितने राजस्व की प्राप्ति हुई ? सब कुछ परदे के पीछे है। सूत्रों की माने तो 3000 रू प्रतिदिन के हिसाब से 30 दिन का किराया 90 हजार रु जमा हुआ है किस मद में ?
नगर परिषद में कितने की रसीद कटी सब कुछ परदे में। इन 30 दिनों में यदि किसी बड़े शासकीय कार्यक्रम का आयोजन होना होगा तो कहां किया जाएगा ? ये सब सवाल मेले पर हैं वो भी केवल इस कारण कि मेले का आयोजन एक माह 20 मई से 20 जून एक लंबी अवधि के लिए प्रातः 6 से रात्रि 10 बजे तक किया जा रहा है। समझ से परे है?
इनका कहना है
खेल विभाग द्वारा ग्रीष्म कालीन समर केंप पूरे प्रदेश में लगाए जा रहे हैं जिससे बच्चों में खेल के प्रति रुचि जागृत हो और बच्चों का मानसिक और शारीरिक विकास हो सके लेकिन जिला मुख्यालय के मुख्य मैदान उत्कृष्ट विद्यालय में खिलाड़ियों की जगह मेले का आयोजन सरासर गलत है।
रविराज बिलैया
अंतराष्टीय क्लब क्रिकेट खिलाड़ी


