आज दिनाँक 27/05/2024 को संयुक्त संचालक कृषि महोदय की अध्यक्षता में प्राचार्य कृषि विस्तार एवम प्रशिक्षण केंद्र डिंडोरी में आगामी खरीफ वर्ष 2024 की तैयारी हेतु समस्त मैदानी अमले की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया जिसमें एम पी किसान पोर्टल पर र्अधिक से अधिक कृषकों का पंजीयन कराए जाने के निर्देश दिए गए एवं खरीफ हेतु प्रदाय प्रदर्शन के लक्ष्यों की शत प्रतिशत पूर्ति किया जाना तथा मिट्टी नमूना के प्रदाय लक्ष्यों की पूर्ति किए जाने के निर्देश दिए गए साथ ही साथ जिले में संचालित खाद बीज कीट नाशक विक्रेताओं के दुकानों की सतत निगरानी हेतु निर्देश दिए गए एवं जिले की 44 समितियां में बीज भंडारण एवं खाद की वस्तु स्थिति की जानकारी रखने एवं निगरानी के निर्देश दिए गए। संयुक्त संचालक कृषि महोदय के निर्देशानुसार जिले की आवश्यकता के अनुसार कृषि की उन्नत तकनीकी
धान की DSR पद्धति, अरहर कोदो की अंतरवर्तीय खेती, जैविक खेती हेतु जैव संसाधन इकाई की स्थापना, साथ ही नए एफपीओ बनाने हेतु लक्ष्य निर्धारण किया गया। एवं समय सीमा में निर्देश अनुसार पूर्ति करने हेतु निर्देश दिए गए। उक्त बैठक में संयुक्त संचालक कृषि जबलपुर, kvk डिंडोरी, सहकारिता एवं कृषि विभाग के समस्त अधिकारी उपस्थित रहे।

