डिंडोरी कलेक्टर विकास मिश्रा ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में वित्त सेवा के पूर्व निदेशक श्री आर.एन. मिश्रा की उपस्थिति में समस्त डीडीओ की बैठक ली। उन्होंने समस्त डीडीओ से म.प्र. वित्त सेवा के पूर्व निदेशक आर.एन. मिश्रा का परिचय कराते हुए बताया कि मिश्रा वित्तीय सलाहकार के रूप में म.प्र. शासन में विभिन्न पदों पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं और उन्हें वित्तीय मामलों पर विशेषज्ञता है। जिसका लाभ जिले के समस्त डीडीओ को प्राप्त होगा।
निदेशक आर.एन. मिश्रा ने समस्त डीडीओ से अपने अनुभव साझा करते हुए वित्तीय मामलों पर आवश्यक सलाह दी। उन्होंने कहा कि हमें हमारे दायित्वों का निर्वहन पूर्ण समर्पण के साथ करना चाहिए। दायित्वों का निर्वहन करने के लिए सबसे प्रमुख है कि नियमावली को जाने, समझें और उसका अवलोकन करें। उन्होंने कहा कि निर्णय लेते समय कई बार नैतिक दुविधा का सामना करना पड़ता है, जिसे हम नियमानुसार ही सुलझा सकते हैं। उन्होंने समस्त अधिकारियों को वित्तीय ऑडिट, टेंडर प्रक्रिया, लेखा नियम आदि वित्तीय मामलों पर विस्तार से जानकारी दी और अधिकारियों के द्वारा पूछे गए प्रश्नों का जबाव दिया। आर.एन. मिश्रा ने सभी अधिकारियों को अपने निजी और सार्वजनिक जीवन के मध्य संतुलन बनाने के लिए मार्गदर्शित किया।
कलेक्टर विकास मिश्रा ने पूर्व निदेशक श्री आर.एन. मिश्रा का समस्त जिला अधिकारियों की ओर से आभार व्यक्त किया।