आई विटनेस न्यूज़ 24 रविवार 5 मई
कलेक्टर विकास मिश्रा के निर्देशन में शहपुरा में भी मैया अभियान का शुभारंभ किया गया। मैया अभियान में डिंडोरी की तर्ज पर अब शहपुरा में प्रति रविवार जलाशयों की साफ सफाई की जायेगी। इसी क्रम में आज देवी मढ़िया तालाब में और घाटों में साफ सफाई की गई। इस अभियान में आज उत्साहपूर्वक अधिकारी कर्मचारियों सहित नगर के गणमान्य नागरिक भी शामिल हुए। सभी ने साफ सफाई में अपना श्रमदान किया और जिलेवासियों को स्वच्छता का संदेश दिया।

