आई विटनेस न्यूज़ 24 रविवार 5 मई
प्रति रविवार को प्रातः मैया अभियान के तहत मां नर्मदा नदी और तटों की साफ़-सफाई की जाती है। इसी क्रम में आज भी प्रातः मैया अभियान में शामिल हो सभी लोगों ने उत्साह दिखाया सभी ने साफ-सफाई कर जिले के नागरिकों को स्वच्छता का संदेश दिया है। उक्त स्वच्छता अभियान में कलेक्टर सहित आमजन और अधिकारी-कर्मचारी भी शामिल हुए।

