शहपुरा पुलिस ने शातिर अपराधी को जबलपुर से किया गिरफ्तार न्यायालय में किया पेश
आई विटनेस न्यूज 24, सोमवार 20, मई,थाना शहपुरा में विगत कुछ समय पहले बका लहराते वार्ड क्रमांक 2 निवासी आनंद पिता गोपत सिंह मरकाम उम्र 26 साल को गिरफ्तार कर अपराध क्रमांक 537/23 धारा 25 आर्म्स एक्ट में माननीय न्यायालय पेश किया गया था जो न्यायालय से पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था जिस पर थाना शहपुरा में 538/23 धारा 224 आईपीसी का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया था जो डिंडोरी पुलिस अधीक्षक श्रीमती वाहिनी सिंह के निर्देशन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जगन्नाथ मरकाम व अनुविभागीय अधिकारी पुलिस शहपुरा एसडीओपी मुकेश अवींद्रा के नेतृत्व में थाना प्रभारी शहपुरा निरीक्षक शिवलाल मरकाम द्वारा टीम गठित कर मुखबिर की सूचना पर जबलपुर रवाना किया गया था जो टीम द्वारा आरोपी आनंद सिंह मरकाम पिता गोपत सिंह मरकाम को देर रात दबिश दी गई जो आरोपी पुनः भागने की फिराक में घर की बाउंड्री कूदकर भागने लगा जिसे टीम द्वारा घेराबंदी कर बड़ी मशक्कत से जबलपुर से पकड़ा गया जिसे विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया है उक्त शातिर अपराधी पूर्व में भी कई मामलों में गिरफ्तार हो चुका है जिस पर पूर्व में अपराध क्रमांक 385/21 धारा 457,380 ipc , अपराध क्रमांक 384/21 धारा 457,380,34,ipc अपराध क्रमांक 383/21 धारा 457,380,34 ipc अपराध क्रमांक 319/21 धारा 457,380,34 ipc तथा वन अपराध क्रमांक 1010/04 धारा wlpa 2(35),9,39,50,51,52 के तहत मामला दर्ज है जिस पर मान न्याया द्वारा 4 स्थाई वारंट व 1 गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है। तथा वन विभाग शहपुरा के प्रकरण में हिरण के बच्चे के शिकार मामले में भी आरोपी मुख्य आरोपी है जिसे पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है उक्त टीम में निरी शिवलाल मरकाम,एएसआई मुकेश बैरागी,प्रधान आरक्षक आदित्य शुक्ला,मनोज पटेल, सूर्यभान की मुख्य भूमिका रही

