आई विटनेस न्यूज 24, सोमवार 20, मई,डिंडोरी जिला मुख्यालय के वार्ड क्रमांक 03 में सफाई न होने के चलते नालियां गंदगी से बजबजा रही है जिससे वार्ड के रहवासियों को नरकीय जीवन जीने विवश होना पड़ रहा है लेकिन वहीं नगर परिषद के तमाम जिम्मेदार इस समस्या से बेखबर बैठे हुए हैं लगता है इन्हें इस जन समस्या से थोड़ा भी सरोकार नहीं है वार्ड वासियों ने बताया कि सिद्ध टेकरी मुलैया टोला में सावित्री मरावी के सामने से लेकर सत्यप्रकाश बर्मन के घर तक पूरी नाली गंदगी से पटी हुई है वहीं नगर परिषद के सफाई कर्मियों के द्वारा नाली से निकाला हुआ कचरा नाली के ही किनारे ढेर लगा कर रख दिया गया है वार्ड में मच्छर पनप रहे है जिससे गंभीर बीमारी फैलने से इंकार नहीं किया जा सकता रहवासियों की माने तो वार्ड पार्षद सहित नगर परिषद के तमाम जिमेदारों की निरंकुश कार्यप्रणाली का खामियाजा वार्ड में निवासरत लोगों को भुगतना पड़ रहा है जन अपेक्षा है कि इस ज्वलंत समस्या पर नगर परिषद के जिम्मेदार अधिकारी संज्ञान लें ताकि वार्ड वासियों को गंदगी से बजबजा रही नालियों की दुर्गंध एवं बढ़ती मच्छरों को समस्या से छुटकारा मिल सके ।
आई विटनेस न्यूज 24, सोमवार 20, मई,डिंडोरी जिला मुख्यालय के वार्ड क्रमांक 03 में सफाई न होने के चलते नालियां गंदगी से बजबजा रही है जिससे वार्ड के रहवासियों को नरकीय जीवन जीने विवश होना पड़ रहा है लेकिन वहीं नगर परिषद के तमाम जिम्मेदार इस समस्या से बेखबर बैठे हुए हैं लगता है इन्हें इस जन समस्या से थोड़ा भी सरोकार नहीं है वार्ड वासियों ने बताया कि सिद्ध टेकरी मुलैया टोला में सावित्री मरावी के सामने से लेकर सत्यप्रकाश बर्मन के घर तक पूरी नाली गंदगी से पटी हुई है वहीं नगर परिषद के सफाई कर्मियों के द्वारा नाली से निकाला हुआ कचरा नाली के ही किनारे ढेर लगा कर रख दिया गया है वार्ड में मच्छर पनप रहे है जिससे गंभीर बीमारी फैलने से इंकार नहीं किया जा सकता रहवासियों की माने तो वार्ड पार्षद सहित नगर परिषद के तमाम जिमेदारों की निरंकुश कार्यप्रणाली का खामियाजा वार्ड में निवासरत लोगों को भुगतना पड़ रहा है जन अपेक्षा है कि इस ज्वलंत समस्या पर नगर परिषद के जिम्मेदार अधिकारी संज्ञान लें ताकि वार्ड वासियों को गंदगी से बजबजा रही नालियों की दुर्गंध एवं बढ़ती मच्छरों को समस्या से छुटकारा मिल सके ।

