भारतीय किसान संघ प्रतिनिधिमंडल ने शहपुरा एसडीएम अनुराग सिंह से की समन्वय बैठक - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

भारतीय किसान संघ प्रतिनिधिमंडल ने शहपुरा एसडीएम अनुराग सिंह से की समन्वय बैठक


 आई विटनेस न्यूज 24, गुरुवार 2 मई,शहपुरा:- इन दिनों गर्मी का कहर इस कदर हावि है कि जल स्रोत सूखने लगी है जिसका सीधा असर जल संकट जैसी समस्या है ।

भारतीय किसान संघ डिण्डोरी ने विगत एक माह पूर्व  शहपुरा मेहदवानी विकासखंड के 40 ग्रामों की सूची देकर प्रशासन से अनुरोध किया था की इन ग्रामों में गर्मी के दिनों में पानी की विकट समस्या आती है इसलिए पूर्व से पानी की वैकल्पिक व्यवस्था की जावे ।

इसी क्रम में जब आज ग्राम छपरा की पानी की समस्या को लेकर भारतीय किसान संघ जिलाध्यक्ष बिहारीलाल साहू,  जिलामंत्री एडवोकेट निर्मल कुमार, सरपंच सुदामा सिंह सहित ग्रामीण ने एसडीएम शहपुरा अनुराग सिंह से मिलकर समस्या बताई तो साहब का कहना है कि 3 दिवस में पानी पहुंच जायेगी ।

शहपुरा एसडीएम अनुराग सिंह ने बताया कि पानी विहीन ग्रामों में वैकल्पिक व्यवस्था के लिए पूर्व में बैठक हो चुकी है जिसमें संबंधित विभाग को निर्देशित किया गया है की 3 दिन के अंदर पानी विहीन ग्राम में टैंकर के माध्यम से पानी का परिवहन किया जावे ।


Ashish Joshi

Ashish Joshi
ASHISH JOSHI | आई विटनेस न्यूज़ 24 के संचालक के रूप में, मेरी प्रतिबद्धता हमारे दर्शकों को सटीक, प्रभावशाली और समय पर समाचार प्रदान करने की है। मैं पत्रकारिता की गरिमा को बनाए रखते हुए हर खबर को सच के साथ प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूँ। आई विटनेस न्यूज़ 24 में, हमारा लक्ष्य है कि हम समाज को सशक्त और जोड़ने वाली आवाज़ बनें।