जिला मुख्यालय में चला अतिक्रमण पर बुलडोजर, व्यापारियों में उभरे विरोध के स्वर - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

जिला मुख्यालय में चला अतिक्रमण पर बुलडोजर, व्यापारियों में उभरे विरोध के स्वर

गणेश पांडे आई विटनेस न्यूज़ 24 शनिवार 4 मई 

डिन्डोरी लंबे समय के बाद जिला मुख्यालय में फिर से नगर पंचायत और राजस्व अमला बुलडोजर के साथ सड़क पर उतरा। पुरानी डिंडोरी से लेकर सुबखार तक अवैध रूप से अतिक्रमण किए हुए व्यापारियों की दुकानों के सामने लगे हुए टीन सेड बुलडोजर,बोर्ड, खम्बों को जमीदोज कर दिया। कल ही पुरानी डिंडोरी सब्जी मार्केट से सब्जी व्यापारियों को हटाया गया था जिन्हें तहसीलदार के द्वारा समझाइस देकर शासन द्वारा तय किए गए निर्धारित स्थान पर दुकान लगाने की सलाह दी गई थी और आज सुबह से ही नगर पंचायत एवं राजस्व अमला बुलडोजर लेकर अवैध रूप से अतिक्रमण किए हुए चयनित  स्थान पर कार्यवाही करने पहुंच गया।


कुछ व्यापारियों को विरोध करते देखा गया तो कुछ व्यापारियों ने खुद ही अपनी दुकानों के सामने लगे हुए तीन सेट को निकाल लिया। व्यापारियों के विरोध करने पर एसडीएम रामबाबू देवांगन मौके पर पहुंचकर समझाइए देते हुए कार्यवाही में सहयोगात्मक रवैया अपनाने को कहा। 

नगर में वैसे कई जगह अवैध रूप से बने बहुमंजिला मकानों पर भी खबरें प्रकाशित होती रही हैं लेकिन उन पर अभी प्रशासन ख़ामोश दिखा।

अतिक्रमण हटवाने के लिए अधिकारियों को कई जगहों पर जे सी बी मशीन का सहारा लेना पड़ा। आरटीओ कार्यालय के बगल में अवैध तरीके से बने घर को तोड़ा गया। नगर में सड़क से लेबल मिलाने के लिए दुकानों के सामने दीवार, चबूतरा और सीढ़ी को तोड़ा गया।

कई व्यापारियों ने अधिकारियों से सूचना दिए बिना निर्माण तोड़ने में आपत्ति दर्ज कराई है। व्यापारियों ने कहा कि हमें सूचना ही नही दी गई, हम अपने से अतिक्रमण हटवा लेते। इसके बाद कुछ जगहों से अधिकारी चलते बने।

नगर परिषद, राजस्व और पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए शनिवार सड़क के दोनों से अतिक्रमण हटवाया है। व्यापारियों के विरोध पर अधिकारियों ने समझाया और यातायात व्यवस्था को सुचारु रुप से चलाने में सहयोग की अपील की है।

नगर परिषद ने दो दिन पहले ही माइक से व्यापारियों से अपना अतिक्रमण हटाने की अपील की थी। शनिवार को एसडीएम राम बाबू देवांगन, तहसीलदार पंकज नयन तिवारी, सीएमओ सतेंद्र सालवार कर्मचारियों से साथ जेसीबी मशीन लेकर कलेक्ट्रेट तिराहे से कॉलेज तिराहे तक अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई है। दबे स्वर में कहीं रसूख की ढाल तो कहीं गरीबों को मार वाली बातें भी सुनने में आई

इनका कहना है

चौपाटी और सड़क पर बैठे व्यापारिओं की व्यवस्था नहीं है प्रशासन को पहले व्यवस्था दुरुस्त करना चाहिए फिर कार्यवाही करना चाहिए

संजय जैन जिला अध्यक्ष व्यापारी संघ

Ashish Joshi

Ashish Joshi
ASHISH JOSHI | आई विटनेस न्यूज़ 24 के संचालक के रूप में, मेरी प्रतिबद्धता हमारे दर्शकों को सटीक, प्रभावशाली और समय पर समाचार प्रदान करने की है। मैं पत्रकारिता की गरिमा को बनाए रखते हुए हर खबर को सच के साथ प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूँ। आई विटनेस न्यूज़ 24 में, हमारा लक्ष्य है कि हम समाज को सशक्त और जोड़ने वाली आवाज़ बनें।