ए.डी.आर भवन डिण्डौरी में विशेष रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन। - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

ए.डी.आर भवन डिण्डौरी में विशेष रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन।

 

आई विटनेस न्यूज़ 24 शनिवार 4 मई 

डिंडोरी मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के आदेशानुसार एवं मान‌नीय सुश्री नीमा आशापुरे प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश / अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण डिण्डोरी के मार्गदर्शन एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री उत्तम कुमार डार्वि के निर्देशन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण डिण्डोरी में जिला चिकित्सालय डिण्डौरी के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन आज दिनांक 04 मई 2024 को किया गया।

रक्तदान कार्यकम शुभारंभ प्रधान जिला न्यायाधीश नीना आशापुरे द्वारा फीटा काटकर किया गया। रक्तदान शिविर में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट डिण्डौरी चंदन सिंह चौहान, न्यायालीन कर्मचारी उमेश कुमार, बसत उईके, दिपांशु, प्रमोद कुमार पासवान, अधिवक्तागण एवं डिण्डौरी नगर के इच्छुक नागरिक के द्वारा रक्तदान किया गया।

शिविर में रक्तदान करने वाले रक्तदाताओं को फूट जूस, फल, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण डिण्डौरी वितरित किये गये एवं स्वास्थ्य विभाग के द्वारा रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र प्रदान दिये गयें।

शिविर में  प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुश्री नीना आशापुरे द्वारा बताया गया कि हर स्वस्थ्य व्यक्ति को रक्तदान करना चाहिए यह पुनीत कार्य कर रका की कगी से जान जाने वाली लोगों का जीवन बचाया जा सकता है। प्रथम जिला न्यायाधीश मुकेश कुमार डांगी, द्वितीय जिला न्यायाधीश शिव कुमार कौशल, तृतीय जिला न्यायाधीश कमलेश कुमार सोनी न्यायिक  मजिस्ट्रेट  उत्कर्षराज सोनी ने बताया कि रक्तदान सर्वश्रेष्ठ दान है जीवन रक्षा हेतु इस रक्तदान शिविर में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर इस पुनीत कार्य में सहयोग प्रदान करें। दूसरों की प्राण रक्षा हेतु आपका योगदान अपेक्षित है।

जिला न्यायाधीश / सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उत्तम कुमार डार्वि ने सभी रक्तदाताओं के प्रति आभार व्यक्त किया। शिविर के आयोजन में जिला प्राधिकरण के समस्त कर्मचारियों ने महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन किया। उका शिविर में डॉक्टर अमित द्विवेदी प्रभारी ब्लड बैंक जिला चिकित्सालय डिण्डौरी का स्टॉफ पूरे समय  उपस्थित रहें और सेवाएँ दी।

Ashish Joshi

Ashish Joshi
ASHISH JOSHI | आई विटनेस न्यूज़ 24 के संचालक के रूप में, मेरी प्रतिबद्धता हमारे दर्शकों को सटीक, प्रभावशाली और समय पर समाचार प्रदान करने की है। मैं पत्रकारिता की गरिमा को बनाए रखते हुए हर खबर को सच के साथ प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूँ। आई विटनेस न्यूज़ 24 में, हमारा लक्ष्य है कि हम समाज को सशक्त और जोड़ने वाली आवाज़ बनें।