म.प्र. राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड के द्वारा कक्षा एलकेजी से 12 वी तक के विद्यार्थियों को विश्वस्तरीय शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से सबके शिक्षा ई.एफ.ए. (Education For All) प्रोजेक्ट प्रारम्भ - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

म.प्र. राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड के द्वारा कक्षा एलकेजी से 12 वी तक के विद्यार्थियों को विश्वस्तरीय शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से सबके शिक्षा ई.एफ.ए. (Education For All) प्रोजेक्ट प्रारम्भ

 

गणेश पाण्डेय आई विटनेस न्यूज़ 24 शनिवार 22 जून

डिन्डोरी उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य एस के द्विवेदी द्वारा जानकारी दी गई कि म.प्र. राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड के द्वारा कक्षा एलकेजी से 12 वी तक के विद्यार्थियों को विश्वस्तरीय शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से सबके शिक्षा (Education For All) प्रोजेक्ट प्रारम्भ  किया गया है, जिसके अन्तर्गत प्रदेश के प्रत्येक जिले में एक विद्यालय चयनित है। इस प्रोजेक्ट के अन्तर्गत चयनित विद्यालय को मूल-भूत सुविधा के साथ-साथ बेहतर अधोसरंचना का विकास एवं अकादमिक परिवर्तन किये जाने का लक्ष्य है जिससे विद्यालय विश्वस्तरीय की परिभाषा में आ सके।

2 चिन्हित EFA विद्यालयों की अधोसंरचना, भौतिक विकास एवं मानव संसाधन हेतु अगले 3 वर्षों में मध्यप्रदेश राज्य मुक्त स्कूलं बोर्ड द्वारा भारी निवेश किया जावेगा। इस निवेश से स्थापित अधोसंरचना भौतिक एवं मानव संसाधन के संधारण / स्थिरता (Sustainablity) हेतु अल्प मात्रा में धनादि की आवश्यकता होगी जिसकी प्रतिपूर्ति विश्वस्तरीय ससाधन के उपयोगकर्ता विद्यार्थियो से ही शुल्क उदग्रहण द्वारा प्रोजेक्ट की sustainablity सुनिश्चित होगी। परियोजना अवधि की समाप्ति अर्थात 3 वर्ष पश्चात संस्था स्ववित्त पोवित (self sustainable) बन सके इसके लिए छात्रों से प्रतिमाह रू.300 शुल्क लिया जाना होगा, इसके लिए आवश्यकता अनुसार चरणवद्ध तरीके से शुल्क बढ़ाकर रु.300 प्रतिमाह किया जाना चाहिए, जिसमें रू.2 प्रति छात्र/माह वेवसाईट शुल्क सम्मिलित किया जावे। अ.जा./अ.जा.जा./बी.पी.एल. केटेगरी का शुल्क मुक्ति अधिकार प्राचार्य को होगा। शुल्क में उपरोक्त वृद्धि चरण बद्ध तरीके से पूरी समझ के साथ की जानी चाहिये।

Ashish Joshi

Ashish Joshi
ASHISH JOSHI | आई विटनेस न्यूज़ 24 के संचालक के रूप में, मेरी प्रतिबद्धता हमारे दर्शकों को सटीक, प्रभावशाली और समय पर समाचार प्रदान करने की है। मैं पत्रकारिता की गरिमा को बनाए रखते हुए हर खबर को सच के साथ प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूँ। आई विटनेस न्यूज़ 24 में, हमारा लक्ष्य है कि हम समाज को सशक्त और जोड़ने वाली आवाज़ बनें।