डिंडोरी आज दिनांक 22 जून 2024 दिन शनिवार को शासकीय ई एफ ए उत्कृष्ट विद्यालय डिंडोरी में प्रदीपिका पत्रिका का विमोचन किया गया। जिसमें विद्यालय के प्राचार्य एस के द्विवेदी उत्कृष्ट विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा। भूतपूर्व छात्रों के रूप में सुमित खनूजा, रितेश जैन, श्रीमती रुपाली जैन, रविराज बिलैया, अवध राज बिलैया, नरेंद्र राजपूत, मेकलसुता महा विद्यालय से अनुराग बिलैया ,बिहारी लाल द्विवेदी तथा मीडियाकर्मी उपस्थित रहे । पूर्व छात्रा श्रीमती रुपाली जैन तथा अवधराज बिलैया के द्वारा मां सरस्वती जी के चरणों में दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के प्राचार्य एस के द्विवेदी ने भूतपूर्व छात्रों के साथ पूर्व में बिताये हुए अविस्मरणीय यादों को ताजा किया । कार्यक्रम के अंत में भूतपूर्व छात्र अवधराज बिलैया, एवं नरेंद्र राजपूत ने कार्यक्रम आयोजन के लिए विद्यालय परिवार का आभार तथा विद्यालय में अध्यनरत विद्यार्थियों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।

