महामहीम उप राष्ट्रपति महोदय के डिण्डौरी आगमन कार्यक्रम के संबंध में यातायात पुलिस डिण्डौरी की एडवाईजरी - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

महामहीम उप राष्ट्रपति महोदय के डिण्डौरी आगमन कार्यक्रम के संबंध में यातायात पुलिस डिण्डौरी की एडवाईजरी

डिंडोरी से जबलपुर की ओर आने-जाने वाले समस्त वाहन स्वामियों के लिए विशेष सूचना


आई विटनेस न्यूज 24, सोमवार 17 जून,महामहीम उपराष्ट्रपति महोदय का दिनांक 19.06.2024 को डिण्डौरी जिले में कार्यक्रम प्रस्तावित है, जिसमें काफी अधिक मात्रा में VVIP, VIP, जनप्रतिनिधि, पत्रकार बन्धु  एवं आम जनता के आने की संभावना है, । आम जन समाज की सुविधाओं को दृष्टिगत रखते हुए दिनांक 19 जून 2024 को प्रातः 5:00 से कार्यक्रम समाप्ति तक डिंडोरी से जबलपुर आने जाने वाले समस्त वाहनों के लिए चंद्र विजय कॉलेज वाले मार्ग से वाहनों का प्रवेश पर प्रतिबंध रहेगा । 

रूट डायवर्सन 

1- डिंडोरी से जबलपुर आने -जाने वाले वाहन मंडला  स्टैंड , राय सिटी, औरई तिराहा होते हुए बायपास रोड से बड़ा सुबखार वाले मार्ग का उपयोग करेंगे अथवा जोगी टिकरिया से मुड़की होते हुए बेनीबारी वाले मार्ग का उपयोग करेंगे । 

2- जबलपुर से मंडला एवं अमरकंटक की ओर आने-जाने वाले वाहन बड़ा सुखखार वाले मार्ग से होते हुए बायपास रोड ,औरई तिराहा से होते हुए बायपास वाले रोड का उपयोग करेंगे अथवा जोगी टिकरिया से मुड़की होते हुए बेनीबारी वाले मार्ग का उपयोग करेंगे । 

3- डिण्डौरी से अनूपपुर की ओर आने जाने वाले वाहन मुडकी तिराहा से होते हुये बेनीबारी वाले मार्ग का उपयोग करेंगें । 

नोट - समस्त यात्री वाहन ( आटो / तूफान / बस ) एवं माल वाहन का प्रवेश कालेज तिराहा से पुरानी डिण्डौरी तक शहर के अंदर वर्जित रहेगा । 

लोकल ( शहर ) की व्यवस्था – 

1- साकेत नगर , हंसनगर , देवरा, मुडकी तरफ से पुरानी डिण्डौरी तरफ आने-जाने वाले वाहन नर्मदा पुल, डेम घाट, शांतिनगर, पुलिस लाईन, कलेक्ट्रेड तिराहा होते हुये पुरानी डिण्डौरी वाले मार्ग का उपयोंग करेंगें । मुख्य मार्ग में प्रवेश वर्जित रहेगा । 

2- सुबखार , ईमलीकुटी, शंकर घाट तरफ से पुरानी डिण्डौरी तरफ आने – जाने वाले वाहन शंकर घाट, डेमघाट, शांतिनगर, पुलिस लाईन, कलेक्ट्रेड तिराहा होते हुये पुरानी डिण्डौरी वाले मार्ग का उपयोंग करेंगें । मुख्य मार्ग में प्रवेश वर्जित रहेगा ।

3- सिविल लाईन, कस्तूरबा कन्या शाला से पुरानी डिण्डौरी तरफ आने-जाने वाले वाहन राजूषा स्कूल, मण्डला स्टेण्ड होते हुये पुरानी डिण्डौरी वाले मार्ग का उपयोंग करेंगें । मुख्य मार्ग में प्रवेश वर्जित रहेगा । 


असुविधा के लिये खेद है, डिण्डौरी पुलिस एक दिवस के कार्यक्रम के लिये आम जनता से सहयोग करने की अपील करती है ।  

 

Ashish Joshi

Ashish Joshi
ASHISH JOSHI | आई विटनेस न्यूज़ 24 के संचालक के रूप में, मेरी प्रतिबद्धता हमारे दर्शकों को सटीक, प्रभावशाली और समय पर समाचार प्रदान करने की है। मैं पत्रकारिता की गरिमा को बनाए रखते हुए हर खबर को सच के साथ प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूँ। आई विटनेस न्यूज़ 24 में, हमारा लक्ष्य है कि हम समाज को सशक्त और जोड़ने वाली आवाज़ बनें।