लगातार हो रही मोटरसाइकिल चोरी पर शाहपुरा पुलिस ने लगाई लगाम 09 मोटरसाइकिल करीब 7 लाख रुपए का मशरुका बरामद - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

लगातार हो रही मोटरसाइकिल चोरी पर शाहपुरा पुलिस ने लगाई लगाम 09 मोटरसाइकिल करीब 7 लाख रुपए का मशरुका बरामद

आई विटनेस न्यूज 24, सोमवार 17 जून,

थाना शाहपुरा क्षेत्र अंतर्गत विगत कुछ महीनो से लगातार मोटरसाइकिल चोरी होने की घटनाएं हो रही थी जिस पर रोक लगाने हेतु पुलिस अधीक्षक महोदय डिंडोरी श्रीमती वाहनी सिंह द्वारा लगातार मॉनिटरिंग की जा रही थी इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक महोदय डिंडोरी के आदेश अनुसार तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय डिंडोरी  जगन्नाथ मरकाम व अनु. अधिकारी  पुलिस शहपुरा मुकेश अबिंद्रा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी शाहपुरा शिवलाल मरकाम द्वारा टीम गठित मोटरसाइकिल चोरी की बरामद की हेतु रवाना किया गया था जो टीम द्वारा कार्रवाई करते थाना शाहपुरा के अपराध क्रमांक 260/24,349/24,402/24,414/24,415/24,416/24 में चोरी गई मसरूका मोटरसाइकिल तथा अन्य मोटरसाइकिल आरोपी ऋषि पिता लालाराम बरमैय्या 22 साल निवासी वार्ड क्रमांक 1  शाहपुरा,अंकित पिता द्वारका प्रसाद झारिया उम्र 22 साल निवासी ग्राम पिपराडी थाना शाहपुरा, राजा उर्फ दीपक मंदिर पिता मोहन मंदिर उम्र 21 साल निवासी वार्ड क्रमांक एक शाहपुरा, लोकेंद्र उर्फ झरिया पिता रुद्राज झरिया उम्र 20 साल निवासी ग्राम पिपराड़ी थाना शाहपुरा को गिरफ्तार किया जाकर कुल 9 नग मोटरसाइकिल स्प्लेंडर सीडी डीलक्स आदि जप्त की गई जप्त की गई मोटर साइकिल की कीमत करीब ₹700000 रुपए होगी आरोपी गण को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया है उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी शहपुरा निरीक्षक शिवलाल मरकाम, एएसआई मुकेश बैरागी, नंद किशोर झरिया,चेतराम परस्ते, प्रधान आरक्षक आदित्य शुक्ला, प्रवीण अवस्थी, आर. भरत कुशवाह,अभिषेक पांडे तथा साइबर सेल से मुकेश प्रधान की मुख्य भूमिका रही


 

Ashish Joshi

Ashish Joshi
ASHISH JOSHI | आई विटनेस न्यूज़ 24 के संचालक के रूप में, मेरी प्रतिबद्धता हमारे दर्शकों को सटीक, प्रभावशाली और समय पर समाचार प्रदान करने की है। मैं पत्रकारिता की गरिमा को बनाए रखते हुए हर खबर को सच के साथ प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूँ। आई विटनेस न्यूज़ 24 में, हमारा लक्ष्य है कि हम समाज को सशक्त और जोड़ने वाली आवाज़ बनें।