सोमवार 17 जून,जिले में इन दिनों अधिकारियों के अलग ही नखरे देखने मिल रहे हद तो तब हो गई जब जिला चिकत्सालय मैं पूर्व मंत्री और वर्तमान सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते निरक्षण के लिए पहुंचे जहा न अधिकारियों का पता था न ही किसी डॉक्टर का फिर क्या मरीजों ने भी जमकर जिले के स्वस्थ व्यवस्था पर अपनी आपबीती सुनाई और सांसद जी थाडे ही रहगाए और सिलसिला चलता रहा हालाकि सांसद जी ने कार्यवाही का आश्वाशन तो दिया है, पर होना कुछ नहीं है।जिले में नेताओ और अधिकारियों के अलग ही मजे है,और आम जन को इसका खामियाजा उठाना पड़ता है।लगभग 7 बार के सांसद और मंत्री रहे कुलस्ते की उपस्थिति में जब जिले के अधिकारी ही रुचि नहीं दिखाते है, तो फिर कार्यवाही का हवाला सिर्फ हवा बाजी ही साबित होगी यह बात भी लाज़मी है, दरअसल जिले के न नेता कभी सक्रिय रूप से जिले के विकास के बारे में सोचते है,न तो अधिकारियों को कोई चिंता होती है और शायद यही कारण है, की डिंडोरी जिले की हमेशा से ही उपेक्षा की जाती रही है।और इसके जिम्मेदार जिले के नेताओ के साथ मतदाता और अधिकारी भी है।डिंडोरी जिले में लगतार बड़े मंत्री और बड़े नेताओं का सिलसिला रहा है और दिग्गज नेताओं का गढ़ भी रहा है। पर नेताओ ने और अधिकारियों ने जिले की स्थिति को सुधारने कभी कोई खास कदम नही उठाया न तो स्वस्थ सुविधा सुधरी न ही जिले में कोई रोजगार के साधन खुले आलम या है की स्वस्थ से लेकर रोजगार और शिक्षा के लिए अन्य जिले और प्रदेशों का सहारा लेना पड़ता है जिसके लिए नेताओ और अधिकारी को तनिक भी गुरेज नहीं है। अभी 19 को डिंडोरी मैं माननीय उप राष्ट्रपति और माननीय राजपाल पटेल जी का आगमन जिले में होने को है जो सिकल सेल एनीमिया के कार्यक्रम में शिरकत करेंगे और अन्य गति विधियां भी होंगी पर क्या उनके आगमन के बाद कोई परिवर्तन होंगे इसका सिर्फ कयास ही लगाया जा सकता है। फिलहाल जिले में अधिकारी लीपापोती का कार्य करने लगतार भिड़े हुए है,और आगमन की तैयारिया भी जोरो पर है। पर क्या जिले के लोगो को कोई उपलब्धि मिलेगी यह भी सवाल है ट्राइबल जिला होने के कारण लगातार सरकार और प्रशासन ने जिले के विकास की उपेक्षा की है और यही कारण है की आज भी जिले में रोजगार के कोई खास साधन नही है, न ही स्वस्थ व्यवस्था दुरुस्त है न ही अच्छी शिक्षा के लिए जिले के अधिकारी और नेता ध्यान दिया है। इसकी जिम्मेदारी कोन लेगा।सोचिए और खुद से सवाल कीजिए जिले के गणमान लोग क्या जवाब देंगे आने वाली पीढ़ी को?
आशीष आई विटनेस न्यूज 24, सोमवार 17 जून

