डिन्डोरी पुलिस अधीक्षक वाहिनी सिंह द्वारा थाना क्षेत्र मे अवैध
गतिविधियो पर अंकुश लगाने हेतु जिले के समस्त थाना प्रभारियो को निर्देशित किया
गया था। उसी तारतम्य मे थाना गाडासरई पुलिस द्वारा अवैध देशी विदेशी शराब का
विक्रय हेतु कब्जे मे रखते पाये आरोपी के विरूध्द छापामार कार्यवाही करते हुए 01 आरोपी के साथ लगभग 55 हजार कीमती की कुल 81.500 लीटर अवैध देशी अंग्रेजी शराब जप्त किया है।
प्राप्त सूत्रों से जानकारी
मिली है कि बुधवार की सुबह गाड़ासरई पुलिस को गोपनीय जानकारी मिली कि ग्राम चंदना
में एक व्यक्ति के द्वारा काफी मात्रा में देशी अंग्रेजी शराब अवैध विक्रय हेतु
अपने घर के बाजू में कटे फ़टे पुराने खड्डों, बोरो के नीचे शराब से भरी
बोरियो को छिपाकर रखा गया है, ताकि किसी को शराब रखे होने
का संदेह न हो।
गाड़ासरई पुलिस के कानों तक बात पहुँचते ही गाड़ासरई पुलिस अलर्ट मोड
में आकर मौके कार्यवाही हेतु अग्रसर होकर वैधानिक प्रकियाओं का पालन करते हुए मौके
पहुच रेड कार्यवाही दबिश देते हुये घेरा बंदी कर चेक किया तो आरोपी के घर के बाजू
में पुरानी बोरियो, खड्डों के नीचे 03 बोरियो में अवैध देशी अंग्रेजी शराब को अवैध विक्रय हेतु कब्जे मे
रखे पाये जाने पर आरोपी मनीष साहू पिता स्व0 जगदीश प्रसाद साहू उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम चंदना, डूंगरी टोला तिराहा, थाना गाडासरई जिला डिण्डौरी
के विरूध्द आबकारी एक्ट की धारा में अपराध पंजीबध्द कर आरोपी को गिरफ्तार कर
माननीय न्यायालय डिण्डौरी पेश किया गया है।
उक्त कार्यवाही में थाना गाडासरई पुलिस स्टाफ उनि अंगद सिंह बघेल, सउनि अनिल उसराठे, सउनि के पी सिंह, सउनि बालमुकुंद चौरसिया, प्रआर 81 हरनाम, प्रआर 84 शिवकुमार, प्रआर 298 पंकज सिंह, आर 352 आशीष लांजेवार, आर 42 विनोद राठौर, आर 388 सतेन्द्र उइके, आर 93 मुकेश उइके, आर 417 राजा, मआर 108 रंजीता, मआर 208 नीतू व सायबर सेल डिण्डौरी
से प्रआर 202 मुकेश प्रधान तथा बुधराम
मोलिया, सुभाष मरावी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

