जिला प्रशासन के नेतृत्व
में संचालित संस्कार समर कैंप का गत दिवस आनंदम दीदी कैफे डिंडोरी में आज भव्य
समापन समारोह संपन्न हुआ। संस्कार समर कैंप में विभिन्न विधाओं का बच्चों को ज्ञान
कराया गया। जिसमें स्पोकन इंग्लिश, क्राफ्ट कबाड़ से जुगाड़ मेहंदी, हिंदी लेखन
अंग्रेजी लेखन एवं एरोबिक तथा योगा, गायन वादन, तबला वादन हरमोनियम सिखाया गया इसमें शहर के विषय
विशेषज्ञों के द्वारा बच्चों को उक्त स्किल पर ध्यान देकर ज्ञानवर्धन किया गया।
संस्कार समर कैंप का नाम कलेक्टर विकास मिश्रा के द्वारा दिया गया। कलेक्टर मिश्रा
के मार्गदर्शन में समर कैंप का एक माह तक सफल संचालन किया गया। संस्कार समर कैंप
में सहभागिता निभाने वाले प्रत्येक बच्चे को कलेक्टर मिश्रा के द्वारा हस्ताक्षरित
प्रमाण पत्र का वितरण किया गया। साथ ही विभिन्न विधाओं में जिन बच्चों ने प्रथम
द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त किया था उनको भी पुरस्कृत किया गया। समर कैंप में
बच्चों के लिए शिक्षा संबंधी गतिविधियों में निजी शिक्षण संस्थान से प्रयास कोचिंग
क्लास के संचालक श्री मनोज चौकसे, अंकित ब्रिटिश अकेडमी के संचालक अंकित प्रजापति को भी
सम्मानित किया गया। उक्त कार्यक्रम में नगरपरिषद अध्यक्ष श्रीमती सुनीता सारस, लक्ष्मण सिंह
ठाकुर, वीरेंद्र बिहारी
शुक्ला, चन्द्रशेखर
नायक, नई दुनिया ब्यूरो
चीफ आशीष शुक्ला, डॉ. समीक्षा सिंह
सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी और गणमान्य नागरिक मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन
श्रीमती मंजूषा शर्मा और अभिषेक बंसल के द्वारा किया गया। संस्कार समर कैंप की
कमेटी में ओ.पी. सिरसे जिला योजना अधिकारी, अरुण चौबे बीआरसी, श्रीमती मंजूषा शर्मा बीएसी, श्री अभिषेक बंसल अन्वेषक,
श्री जवाहर ठाकुर, श्रीमति आराधना पचौरी शिक्षिका, श्रीमति श्रुति
गुप्ता एमआरसी सहित बीआरसी कार्यालय का स्टाफ शामिल था।

