आनंदम दीदी कैफे में संपन्न हुआ संस्कार समर कैंप का भव्य समापन समारोह - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

आनंदम दीदी कैफे में संपन्न हुआ संस्कार समर कैंप का भव्य समापन समारोह

 

आई विटनेस न्यूज़  24 बुधवार 12 जून

जिला प्रशासन के नेतृत्व में संचालित संस्कार समर कैंप का गत दिवस आनंदम दीदी कैफे डिंडोरी में आज भव्य समापन समारोह संपन्न हुआ। संस्कार समर कैंप में विभिन्न विधाओं का बच्चों को ज्ञान कराया गया। जिसमें स्पोकन इंग्लिश, क्राफ्ट कबाड़ से जुगाड़ मेहंदी, हिंदी लेखन अंग्रेजी लेखन एवं एरोबिक तथा योगा, गायन वादन, तबला वादन हरमोनियम सिखाया गया इसमें शहर के विषय विशेषज्ञों के द्वारा बच्चों को उक्त स्किल पर ध्यान देकर ज्ञानवर्धन किया गया। संस्कार समर कैंप का नाम कलेक्टर विकास मिश्रा के द्वारा दिया गया। कलेक्टर मिश्रा के मार्गदर्शन में समर कैंप का एक माह तक सफल संचालन किया गया। संस्कार समर कैंप में सहभागिता निभाने वाले प्रत्येक बच्चे को कलेक्टर मिश्रा के द्वारा हस्ताक्षरित प्रमाण पत्र का वितरण किया गया। साथ ही विभिन्न विधाओं में जिन बच्चों ने प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त किया था उनको भी पुरस्कृत किया गया। समर कैंप में बच्चों के लिए शिक्षा संबंधी गतिविधियों में निजी शिक्षण संस्थान से प्रयास कोचिंग क्लास के संचालक श्री मनोज चौकसे, अंकित ब्रिटिश अकेडमी के संचालक अंकित प्रजापति को भी सम्मानित किया गया। उक्त कार्यक्रम में नगरपरिषद अध्यक्ष श्रीमती सुनीता सारस, लक्ष्मण सिंह ठाकुर, वीरेंद्र बिहारी शुक्ला, चन्द्रशेखर नायक, नई दुनिया ब्यूरो चीफ आशीष शुक्ला, डॉ. समीक्षा सिंह सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी और गणमान्य नागरिक मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती मंजूषा शर्मा और अभिषेक बंसल के द्वारा किया गया। संस्कार समर कैंप की कमेटी में ओ.पी. सिरसे जिला योजना अधिकारी, अरुण चौबे बीआरसी, श्रीमती मंजूषा शर्मा बीएसी, श्री अभिषेक बंसल अन्वेषक,  श्री जवाहर ठाकुर, श्रीमति आराधना पचौरी शिक्षिका, श्रीमति श्रुति गुप्ता एमआरसी सहित बीआरसी कार्यालय का स्टाफ शामिल था।

Ashish Joshi

Ashish Joshi
ASHISH JOSHI | आई विटनेस न्यूज़ 24 के संचालक के रूप में, मेरी प्रतिबद्धता हमारे दर्शकों को सटीक, प्रभावशाली और समय पर समाचार प्रदान करने की है। मैं पत्रकारिता की गरिमा को बनाए रखते हुए हर खबर को सच के साथ प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूँ। आई विटनेस न्यूज़ 24 में, हमारा लक्ष्य है कि हम समाज को सशक्त और जोड़ने वाली आवाज़ बनें।